कांडी में शामिल कराने का वादा पूरा किया

कांडी: कांडी प्रखंड में भवनाथपुर के तीन पंचायतों को काट कर शामिल किये जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कांडी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में हरिहरपुर, मझिगावां व डुमरसोता पंचायत के कांडी प्रखंड में स्थानांतरण करने की औपचारिक घोषणा की गयी़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने इसकी घोषणा की़. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 10:53 AM
कांडी: कांडी प्रखंड में भवनाथपुर के तीन पंचायतों को काट कर शामिल किये जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कांडी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में हरिहरपुर, मझिगावां व डुमरसोता पंचायत के कांडी प्रखंड में स्थानांतरण करने की औपचारिक घोषणा की गयी़ उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने इसकी घोषणा की़.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भानु प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक मो अर्शी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि हिंदुस्तान की यह पहली घटना है, जब किसी प्रखंड के तीन पंचायतों को काट कर दूसरे प्रखंड में जोड़ा गया हो़ उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्हें भी 10 प्रखंडवाले विधायक बनने का गौरव हासिल हो रहा है़ उन्होंने कहा कि चुनाव में हरिहरपुर को प्रखंड बनाने तथा इन तीन पंचायतों को कांडी में शामिल करने का वादा किया था़.

जिसे पूरा करने का काम उन्होंने कर दिया है़ श्री शाही ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से इन तीन पंचायत के लोगों को अपना काम कराने के लिए 35 किमी दूर सफर कर भवनाथपुर जाने में काफी समस्या होती थी़ लेकिन अब कांडी से जुड़ने के बाद यहां के लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी़ श्री शाही ने कहा कि जल्द ही भवनाथपुर, केतार व खरौंधी को मिला कर भवनाथपुर अनुमंडल तथा मंझिआव, बरडीहा व कांडी को मिला कर मंझिआव अनुमंडल का गठन कर लिया जायेगा़.

उन्होंने कहा कि भवनाथपुर से कैलान होते हुए कांडी तक 60 करोड़ की लागत से बननेवाले सड़क की स्वीकृति मिल गयी है़ इस अवसर पर एसडीओ प्रदीप कुमार, डीपीओ अरुण कुमार द्विवेदी, भवनाथपुर बीडीओ बिशाल कुमार, भवनाथपुर सीओ संदीप अनुराग टोप्पो आदि लोग उपस्थित थे़.

अंचल व थाना भी जल्द काम करेगा : डीसी
इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कांडी प्रखंड आज से ही काम करने लगेगा. लेकिन उन पंचायतों को कांडी अंचल व थाना में मिलाने का काम भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा़ उपायुक्त ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 1999 से ही लोग इसके लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब इसके पूरा होने से लोगों को काफी सहुलियतें मिलेंगी़ उपायुक्त ने लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें तथा महिलाएं एसएचजी का गठन कर स्वावलंबी बने़ इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा कि पहले ग्रामीणों को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भवनाथपुर जाना पड़ता था, लेकिन वे प्रयास करेंगे कि जल्द ही कांडी थाना में इन गावों को मिला दिया जाये़ इस मौके पर अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, कांडी बीडीओ गुलाम समदानी ने भी संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version