बारिश से एक घर गिरा, एक की दीवार गिरी

कोयल नदी का पानी राधाकृष्ण मंदिर परिसर में घुसा मझिआंव : लगातार चार दिनों से हो रही बारिश में नगर पंचायत के वार्ड नं पांच में रामलाल राम के घर का एक तरफ की दीवार एवं मुकेश राम का पूरा घर गिर गया. इस घटना में घर की दीवार से दबकर मुकेश की मां धनवंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:45 PM
कोयल नदी का पानी राधाकृष्ण मंदिर परिसर में घुसा
मझिआंव : लगातार चार दिनों से हो रही बारिश में नगर पंचायत के वार्ड नं पांच में रामलाल राम के घर का एक तरफ की दीवार एवं मुकेश राम का पूरा घर गिर गया. इस घटना में घर की दीवार से दबकर मुकेश की मां धनवंती देवी (65), मुकेश की पुत्री रानी कुमारी तथा पुत्र विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों को तत्काल रेफरल अस्पताल में भरती कराकर प्राथमिक चिकित्सा कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बेहतर चिकित्सा के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
विदित हो कि मझिआंव क्षेत्र में पिछले रविवार से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश से कच्चे घर को काफी नुकसान हुआ है. इसी क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के मुकेश राम का घर गिर गया है, जबकि रामलाल का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. यदि यही स्थिति बनी रही, तो इस प्रकार दर्जनों कच्चे घरों के गिरने की आशंका है.
राधाकृष्ण मंदिर में पानी घुसा : इधर, भारी बारिश से कोयल नदी अपने पूरे उफान पर है. उसका जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को बाढ़ का पानी राधाकृष्ण मंदिर परिसर में घुस गया गया. कोयल के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से मझिआंव के लोग काफी चिंतित हो गये हैं. लोगों का कहना है कि कोयल में पानी बढ़ने का यही रफ्तार रहा, तो इसका पानी मझिआंव खुर्द एवं बाजार क्षेत्र में घुसकर भारी तबाही मचा सकता है.

Next Article

Exit mobile version