रिहायशी क्षेत्र में शराब दुकान खुलने का विरोध

चिनिया रोड में पुराने आइटीआइ के पास संतोष कश्यप के मकान में शराब दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में गोलबंद हुए लोग गढ़वा : शहर के चिनिया रोड वार्ड नंबर आठ में पुराने आइटीआइ के समीप संतोष कश्यप के मकान में सरकारी शराब दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:19 PM
चिनिया रोड में पुराने आइटीआइ के पास संतोष कश्यप के मकान में शराब दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में गोलबंद हुए लोग
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड वार्ड नंबर आठ में पुराने आइटीआइ के समीप संतोष कश्यप के मकान में सरकारी शराब दुकान खोले जाने के निर्णय के विरोध में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद सत्यवती देवी के नेतृत्व में गोलबंद होकर विरोध जताया है़ साथ ही उपायुक्त को आवेदन देकर रिहायशी इलाके में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की है़ वहीं नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी व वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने भी उपायुक्त को आवेदन देकर रिहायशी इलाके में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की है़
ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये गये आवेदन में कहा है कि चिनिया रोड में संतोष कश्यप के आवास में जहां सरकारी शराब की दुकान खोली जा रही है, वह रिहायशी क्षेत्र है तथा इसके आस-पास रोड के उस पार वार्ड नंबर सात है, जिसमें अस्पताल व स्कूल है़ आये दिन स्कूली बच्चे इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं, ऐसे में यहां शराब दुकान खोला गया, तो लोगों का घर से निकलना दूभर हो जायेगा और स्कूली बच्चों के ऊपर दुष्प्रभाव पड़ेगा़
उक्त क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि वहां शराब की दुकान नहीं खुले, नहीं तो जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी़ वहीं नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि उक्त मार्ग में पुलिस लाइन, अस्पताल व सर्किट हाउस है, उस रास्ते से शहर में आनेवाले झारखंड सरकार के मंत्री व पदाधिकारियों का आना जाना रहता है़
उन्होंने उपायुक्त से जनहित में रिहायशी क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग की है़ वहीं वार्ड पार्षद सत्यवती देवी ने भी उपायुक्त को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उक्त क्षेत्र में शराब दुकान खेली गयी तो महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल हो जोयगा और इस क्षेत्र में अपराध बढ़ेगा. इसलिए वहां शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाये. उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र शहर के वीआइपी क्षेत्रों में आता है, उसी रास्ते में उपायुक्त का आवास, जिला जज का आवास, पुलिस अधीक्षक का आवास, सीआरपीएफ 172 बटालियन का हेडक्वार्टर, अग्निशमन, सर्किट हाउस तथा पुलिस लाइन और अस्पताल है.
ऐसे में उक्त रोड में शराब दुकान खुलने से वहां अराजकता की स्थिति हो जायेगी और रिहाइशी क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो जायेगा़ मौके पर विरोध जतानेवालों में वार्ड पार्षद सत्यवती देवी, अमित शुक्ला,सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, माया सिंह,सुजीत कुमार, सौरभ कुमार,अवधेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी़

Next Article

Exit mobile version