नक्सलियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
गढ़वा : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर गढ़वा प्रखंड के गरनाहा गांव निवासी शहीद आशीष कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. विदित हो कि शहीद आशीष सिंह सीआरपीएफ 74 बटालियन में सेवा के दौरान छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 24 अप्रैल 2017 को शहीद हो गये […]
गढ़वा : सीआरपीएफ के स्थापना दिवस के अवसर पर गढ़वा प्रखंड के गरनाहा गांव निवासी शहीद आशीष कुमार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. विदित हो कि शहीद आशीष सिंह सीआरपीएफ 74 बटालियन में सेवा के दौरान छतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 24 अप्रैल 2017 को शहीद हो गये थे.
समारोह में शहीद आशीष की मां सुशीला कुंवर एवं पत्नी आशा कुंवर को अतिथियों ने चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेट सत्येंद्रनाथ मिश्र, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, सहायक कमांडेट वाइके मिश्रा एवं एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर कमांडेट श्री मिश्र ने कहा कि शहीद आशीष सिंह की शहादत को सदा याद किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आशीष के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कराया जायेगा. कमांडेट ने कहा कि आशीष की पत्नी को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है. इस मौके पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, आशीष सिंह के चाचा राजेंद्र सिंह, जिप सदस्य फिरोज खान एवं मुखिया नाजिया खातून ने भी विचार व्यक्त करते हुए आशीष सिंह की बहादुरी की तारीफ की. इस मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार महतो, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, बीडीसी कौशल्या देवी, वार्ड सदस्य रामसरीख कुमार, मंदीप विश्वकर्मा, रामराज सिंह, बद्री सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.