स्वच्छता को लेकर चार टीमों का गठन

गढ़वा : स्वच्छ भारत भारत मिशन के तहत गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के निर्देश पर दानरो नदी व सरस्वती नदी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सिटी प्रबंधक नजीबुल्ला अंसारी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया़ जिसमें वार्ड नंबर 03,04,06,09,11,12,13,14,16,20,18,19 जहां-जहां नदी का किनारा पड़ता है, वहां उक्त टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:21 PM
गढ़वा : स्वच्छ भारत भारत मिशन के तहत गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के निर्देश पर दानरो नदी व सरस्वती नदी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सिटी प्रबंधक नजीबुल्ला अंसारी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया़ जिसमें वार्ड नंबर 03,04,06,09,11,12,13,14,16,20,18,19 जहां-जहां नदी का किनारा पड़ता है, वहां उक्त टीम निगरानी करेगी. राम बांध तालाब, पीएचडी कॉलोनी सहिजना, नगवा, निमिया स्थान, दानरो नदी, भगलपुर, सरस्वती नदी इस सभी स्थानों पर गुरुवार से सफाई की शुरुआत की गयी़ इस अवसर पर सिटी मैनेजर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इन सार्वजनिक स्थानों पर शौच करते पकड़े जायेंगे. उनपर आइपीसी की धारा 169,336 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद गढ़वा
शहर में 15 जगहों पर सावर्जनिक मॉडल शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है़
सिटी मैनेजर ने कहा कि अब तक 3356 लाभुक को अभी तक शौचालय दिया जा चुका है़ उन्होंने कहा कि जो लाभुक आठ दिन में शौचालय बना लेंगे, वे अभी भी फार्म भर सकते हैं. उन्हें एक ही बार में 12000 रुपया दिया जायेगा़ इस अभियान में सिटीप्रबंधक नजीबुल्ला अंसारी, सफाई प्रभारी विंदु राम, स्वच्छ भारत मिशन के राज कुमार, राम, उपेंद्र कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अरशद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version