एनएच 75 पर ट्रक फंसने से आवागमन रहा ठप

वंशीधर नगर: नगरऊंटारी गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर शिवपुर ग्राम के समीप बने डायवर्सन पर आलू लदा मालवाहक ट्रक (सीजी 14 डी 0763) का पत्ती टूट जाने से 14 घंटा एनएच 75 पर आवागमन ठप रहा. घटना बृहस्पतिवार की रात आठ बजे का बताया जाता है. वाहन के फंसने से एनएच 75 के दोनों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:06 AM
वंशीधर नगर: नगरऊंटारी गढ़वा राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर शिवपुर ग्राम के समीप बने डायवर्सन पर आलू लदा मालवाहक ट्रक (सीजी 14 डी 0763) का पत्ती टूट जाने से 14 घंटा एनएच 75 पर आवागमन ठप रहा. घटना बृहस्पतिवार की रात आठ बजे का बताया जाता है. वाहन के फंसने से एनएच 75 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

शुक्रवार की सुबह 10 बजे फंसे वाहन को जेसीबी से हटानेे के बाद आवागमन शुरू हुआ. उक्त आलू लदा ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से रांची जा रहा था. ज्ञात हो कि एनएच 75 पर प्रतिदिन पीसीसी निर्माण के कारण घंटों एनएच का आवागमन ठप होता रहा है.

स्थानीय पुलिस प्रशासन को जाम हटाने मे काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. पुराना स्टेट बैंक भवन के समीप काटे गए पुलिया तथा एनएच 75 पर एक तरफ का पीसीसी सड़क निर्माण से बड़े वाहनों का आवागमन घंटों ठप हो जाता रहा है.

Next Article

Exit mobile version