मां बाप ने पढ़ने के लिए भेजा शिक्षक करा रहे हैं मजदूरी

रंका: कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से इन दिनों पढ़ाई के बदले मजदूरी कराया जा रहा है.करीब दो दर्जन छात्राएँ विद्यालय से बाहर रखे छर्री को टोकरी व बोरा में उठाकर ढो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के चहार दिवारी का निर्माण हो रहा है. इसमें लड़कियाँ छर्री ढोने का काम कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 11:45 AM

रंका: कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं से इन दिनों पढ़ाई के बदले मजदूरी कराया जा रहा है.करीब दो दर्जन छात्राएँ विद्यालय से बाहर रखे छर्री को टोकरी व बोरा में उठाकर ढो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के चहार दिवारी का निर्माण हो रहा है. इसमें लड़कियाँ छर्री ढोने का काम कर रही है.

जब प्रभात खबर के स्थानीय पत्रकार छर्री ढो रही छात्राओं का तस्वीर लेने का प्रयास किया तो लड़कियाँ टोकरी व बोरा छोड़कर भागने लगी और सभी क्लास में चली गई.नाम भी नहीं बताया.वार्डेन अनिमा बेक ने बताया कि चहार दिवारी का काम चल रहा है.

ट्रैक्टर वाला छर्री बाहर गिरा कर चल दिया.छात्राओं से छर्री अंदर कराया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर आरडीडीई सह गढ़वा के प्रभारी डीईओ रामयतन राम ने कहा कि छात्राओं से लेबर का काम करवाना गलत बात है.डीएसई को निर्देश दिया गया है कि वार्डेन से शो कोज कर कारवाई करें .

Next Article

Exit mobile version