10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुरवा हत्याकांड: तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, एसपी से परिजनों ने लगायी गुहार

गढ़वा: शहर के सोनपुरवा मुहल्ले में हुई हत्या के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ ही है़ इस मामले में मृतक पाले खां के भाई शाहरूप खान के बयान के आधार पर गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ दर्ज प्राथमिकी संख्या 251/17 में पांच नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला […]

गढ़वा: शहर के सोनपुरवा मुहल्ले में हुई हत्या के मामले में अभी तक पुलिस खाली हाथ ही है़ इस मामले में मृतक पाले खां के भाई शाहरूप खान के बयान के आधार पर गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ दर्ज प्राथमिकी संख्या 251/17 में पांच नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. इसमें सोनपुरवा लाइन पार निवासी नरेश पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान व राजू पासवान, मदरसा रोड उंचरी निवासी सुरेश पासवान के पुत्र सत्या पासवान, सोनपुरवा लाइन पार निवासी विनोद पासवान, मदरसा रोड निवासी श्यामराज शर्मा तथा एक अन्य अज्ञात के नाम शामिल है़ं अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कहा गया है कि उसे घायल पप्पी खान पहचानता है़ .

घटना के संबंध में प्राथमिकी में शाहरूप खान ने कहा है कि 29 जुलाई की रात 10 बजे सत्या पासवान, कृष्णा पासवान व एक अन्य व्यक्ति साथ में गढ़वा रेलवे स्टेशन के कैंटिन में बैठ कर शराब पी रहे थे़ शराब पीने के बाद तीनों कैंटिन संचालक इम्तेयाज उर्फ नन्हक ने पाले खान को फोन करके वहां बुलाया़ पाले खान वहां पप्पी खान के साथ पहुंचा, इसके बाद तीनों उससे भी उलझ गये और बकझक करने लगे़ इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर टेंपो खड़ा कर रहे थे.

शोरगुल सुनकर जब वहां गये, तो देखे कि उनके भाई व पप्पी खान के साथ उपरोक्त लोग क्रॉसिंग के पार उतर कर हाथापाई करने लगे है़ं हाथापाई के क्रम में सभी लोग कृष्णा पासवान के घर पहुंच गये और वहां मारपीट होने लगी़ इसी बीच कृष्णा का भाई राजू पासवान पिस्तौल लेकर आया और कृष्णा को थमा दिया़ वहीं विनोद पासवान व एक अन्य व्यक्ति रड लेकर आया और चारों मिलकर पाले खान व पप्पी खान को पीटने लगे़ इस वजह से वह (शाहरूप खान) उनके नजदीक नहीं गया़

श्यामराज शर्मा के कहने पर मारी गोली
दर्ज प्राथमिकी में शाहरूप खान ने कहा है कि उसके भाई पाले खान व पप्पी खान को लोहे के रड व डंडे से पीटने के बीच ही कृष्णा ने मोबाइल से श्यामराम शर्मा को फोन किया और पूछा कि उन्होंने पाले व पप्पी खान को घेर लिया है, इनके साथ क्या करना है़ इस पर श्यामराज शर्मा ने दोनों को टपका देने को कहा़ इस पर कृष्णा ने पाले खान के मुंह में गोली मार दी़ गोली लगने के बाद उनका भाई वहीं गिर पड़ा़ वहीं सत्या पासवान ने पप्पी खान को मारने के लिए उस पर गोली चलायी, लेकिन गोली उसे नहीं लगी और पप्पी खान वहां से भागने लगा़ पप्पी खान को उसने सहारा देकर शाहजदा के घर तक लाया़ जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया है़ प्राथिमकी में मोबाइल व पैसा लूटने का भी आरोप लगाया गया है़
मृतक के परिजनों ने लगायी न्याय की गुहार
मृतक पाले खां के परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ उन्होंने इस घटना में शामिल सभी छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है़ मांगों को लेकर समाहरणालय पहुंचे मृतक की पत्नी सोनी बीबी व उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे, सास शैरून बीबी, बहन जुगनू बीबी व अन्य ने एसपी को आवेदन देकर गिरफ्तारी की मांग की है़ उन्होंने जिला प्रशासन से अपने लिए सरकारी सुविधा प्रदान करने की भी मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें