.पंचायत सशक्तीकरण की बैठक में बिना सामग्री दिये पैसा निकासी करने का मामला हुआ उजागर

.पंचायत सशक्तीकरण की बैठक में बिना सामग्री दिये पैसा निकासी करने का मामला हुआ उजागर हेडिंग…मुखिया अपने दायित्वों को समझें : डीडीसीफोटो: 1पी बैठक मे उपविकास आयुक्त, एसडीओ व अन्य 2पी बैठक मे उपस्थित बीडीओ व पंचायत के मुखिया एसडीओ ने मनरेगा वेंडर पीयूष जायसवाल का लाइसेंस रद्द करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि4वंशीधर नगर. पंचायत सशक्तीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 12:00 AM

.पंचायत सशक्तीकरण की बैठक में बिना सामग्री दिये पैसा निकासी करने का मामला हुआ उजागर हेडिंग…मुखिया अपने दायित्वों को समझें : डीडीसीफोटो: 1पी बैठक मे उपविकास आयुक्त, एसडीओ व अन्य 2पी बैठक मे उपस्थित बीडीओ व पंचायत के मुखिया एसडीओ ने मनरेगा वेंडर पीयूष जायसवाल का लाइसेंस रद्द करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि4वंशीधर नगर. पंचायत सशक्तीकरण को लेकर उपविकास आयुक्त फैज हक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ व सभी पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया. बैठक को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि सभी पंचायत के मुखिया अपने कार्य व दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें, तभी पंचायतों का विकास होगा. उन्होंने सभी पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लिया. अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि जिन पंचायतों का भवन का कार्य अधूरा है. उसे हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर पंचायत सचिवालय को नये भवन मे शिफ्ट करें. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में ही प्रज्ञा केंद्र व सीएसपी को शिफ्ट करावें. यदि प्रज्ञा केंद्र व सीएसपी के संचालक पंचायत सचिवालय में शिफ्ट करने में आना कानी करते हैं, तो संबंधित पंचायत के मुखिया इसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को करें तथा बीडीओ त्वरित कार्रवाई करते हुए वैसे प्रज्ञा केंद्र व सीएसपी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसडीओ को लिखें. तत्काल उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसडीओ ने सभी मुखिया को कार्यकारिणी की बैठक का प्रतिवेदन प्रतिमाह बीडीओ को उपलब्ध करावें. उन्होंने कहा कि मुखिया पंचायत में चापानल व नाली ही नहीं, बल्कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर कार्य मे तेजी लाने का प्रयास करें. बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ को पंचायतों का भ्रमण करने तथा पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जायजा लेकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड के कधवन पंचायत के कुतबुद्दीन अंसारी ने शेड निर्माण में वेंडर द्वारा पैसा नहीं देने की शिकायत किया. अंसारी ने कहा कि निर्माण में उपयोग होने वाली सभी सामग्री स्वयं खरीदी है. इसकेे बाद भी सामग्री की राशि वेंडर के खाते में भुगतान किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरउंटारी बीडीओ को वेंडर पीयूष जायसवाल का लाइसेंस रद्द करने व प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक सप्ताह के अंदर लाभुक को राशि का भुुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मैरी मड़की, यूआइडी के डीपीओ दिलेश्वर सिंह, कौशल किशोर, मनीष कुमार, बीडीओ नगर उंटारी मुरली यादव, सीओ अरुणिमा एक्का, भवनाथपुर विशाल कुमार, सगमा के देवानद कुमार, रमना के दयानद करजी, विशुनपुरा के मनोज श्रीवास्तव सहित अनुमंडल के सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थेे.

Next Article

Exit mobile version