भवनाथपुर (गढ़वा) : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने भवनाथपुर के चार मॉडल बूथ का मंगलवार को निरीक्षण किया. मालूम हो कि चुनाव को लेकर भवनाथपुर माइंस उच्च विद्यालय व माइंस मध्य विद्यालय के दो बूथों का मॉडल बूथ के रूप में चयन किया गया है.
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने एसडीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि चुनाव के दिन इन बूथों पर आनेवाले मतदाताओं का स्वागत जूस व चाय पिला कर करें. मतदान करने के बाद जाते वक्त उन्हें गुलाब का फूल भेंट करें. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता को लेकर इन बूथों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर जायें और वोट करें. क्योंकि अच्छे व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान की जरूरत है. मौके पर नगरऊंटारी के अनुमंडल पदाधिकारी अरुण एक्का, बीडीओ संजय कुमार, श्रद्धा पांडेय व महेश कुमार उपस्थित थे.