पावर प्लांट के लिए भूमि की रिपोर्ट सौंपी गयी

भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर में प्रस्तावित 1320 मेगावाट पावर को लेकर स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर झारखंड विद्युत बोर्ड व सेल अधिकारियों के साथ सेल के स्थानीय प्रशासनिक भवन में बैठक की गयी. इसमें पावर प्लांट को लगाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक के बाद बोर्ड के सदस्य सुधांशु कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर में प्रस्तावित 1320 मेगावाट पावर को लेकर स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव की पहल पर झारखंड विद्युत बोर्ड व सेल अधिकारियों के साथ सेल के स्थानीय प्रशासनिक भवन में बैठक की गयी.

इसमें पावर प्लांट को लगाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक के बाद बोर्ड के सदस्य सुधांशु कुमार ने बताया कि राज्य सरकार यहां पावर प्लांट लगाने के लिए गंभीर है. इसके लिए भारत सरकार ने तीन कोल ब्लॉक आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं किया गया तो सरकार आवंटित कोल ब्लॉक को वापस ले लेगी. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट के लिए एक हजार एकड़ भूमि की आवश्यकता है.

खनन व गैर खनन क्षेत्र का सीमांकन : सेल आरएमडी के महाप्रबंधक यूके डे ने बताया कि पावर प्लांट के लिए खनन व गैर खनन क्षेत्र का सीमांकन किया गया. इसकी रिपोर्ट बोर्ड के पदाधिकारियों को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि पावर प्लांट लगाने के लिए पूरा सहयोग करेंगे.

4500 एकड़ भूमि है सेल के पास: सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान के पास अधिगृहित की गयी 4500 एकड़ भूमि है. इसमें से 1000 एकड़ भूमि में खदान व टाउनशिप अवस्थित है. साथ ही सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध है.

राज्यपाल के सलाहकार के साथ बैठक : जानकारी के अनुसार भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाने को लेकर आज रांची में राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार के साथ इस्पात सचिव, सेल के वरीय अधिकारी तथा जेएसइबी के अधिकारी के साथ बैठक की गयी. इसमें सकारात्मक वार्ता हुई.

Next Article

Exit mobile version