टीपीसी के जोनल कमांडर नितांत ने किया सरेंडर या पुलिस ने किया गिरफ्तार!

गढ़वा : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का जोनल कमांडर नितांत को पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है या उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. सुबह खबर आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:19 PM

गढ़वा : उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) का जोनल कमांडर नितांत को पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है या उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

सुबह खबर आयी कि गढ़वा पुलिस ने पलामू-गढ़वा के बड़े टीपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की. तब बताया जा रहा था कि चूंकि नितांत टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू का बेहद करीबी है,उसके बारे में पुलिसप्रेसकॉन्फ्रेंस कर मीडियाउसकीगिरफ्तारी के बारे में बतायेगी.इसेपुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित करने की भी योजना थी.

यह भी पढ़ें : 50 हजार लेवी की राशि के साथ टीपीसी का उग्रवादी गिरफ्तार

सुबहपुलिस विभाग से मिलीसूचना के मुताबिक, नितांत पलामू प्रमंडल में ब्रजेश का सबसे भरोसेमंद कैडर है. इसलिए संगठन में उसका अोहदा भी महत्वपूर्ण है. पलामू अौर गढ़वा जिला में सक्रिय रहता था. नितांत एक ठेकेदार से लेवी वसूलने गढ़वाआयाथा, जब पुलिसबलने उसे धर दबोचा.

बताया जाता है कि पुलिस को इस बात की पहले ही भनक लग गयी थी कि नितांत यहां किसी से लेवी वसूलने आ रहा था. पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही नितांत आया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि नितांत गढ़वा पुलिस की गिरफ्त में है. अज्ञात स्थान पर उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर ट्रोल हुई फेसबुक सेंसेशन, किरण यादव ने अपने बारे में किया एक खुलासा

उधर, यह भी खबर चल रही है कि नितांत ने 2अगस्त को ही गढ़वा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के निवासी नितांत के बारे में बताया जाता है कि उसने रमकंडा में ही सरेंडर किया था. लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. नितांत के कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं. उसकी पत्नी सुनीता देवी अपनी पंचायत की मुखिया रह चुकी है.

बहरहाल, सूत्र बताते हैं कि 2 अगस्त से ही पुलिस नितांत के गिरोह के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. इसलिए उससे संबंधित कोई खबर सार्वजनिक नहीं कर रही है. लातेहार और चतरा जिला में काम करनेवाले जोनल कमांडर नितांत और टीपीसी से जुड़ी एक-एक जानकारी पुलिस जुटा रही है. इसके लिए उसके साथ उन सभी जगहों पर छापामारी की जा रही है, जहां वह काम करता था.

Next Article

Exit mobile version