सहायक पुलिस बहाली का परिणाम घोषित

गढ़वा: गढ़वा जिले में सहायक पुलिस के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है़ सभी चयनित अभ्यर्थियों को नौ से 20 अगस्त के बीच कार्यालय अवधि में पुलिस केंद्र में योगदान से संबंधित रिपोर्ट करने को कहा गया ह़ै. प्रमाण पत्रों की जांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 1:24 PM
गढ़वा: गढ़वा जिले में सहायक पुलिस के पद पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है़ सभी चयनित अभ्यर्थियों को नौ से 20 अगस्त के बीच कार्यालय अवधि में पुलिस केंद्र में योगदान से संबंधित रिपोर्ट करने को कहा गया ह़ै.

प्रमाण पत्रों की जांच में सही पाये जाने तथा चिकित्सीय जांच में सही पाये जाने पर ही नियुक्ति की कार्रवाई शुरू की जायेगी़ जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उनमें अनारक्षित वर्ग में क्रमांक 575, 656, 1064, 37, 1490, 1491, 646,1183, 4624, 877,1118,4156, 4153, 4157, 4799, 4013, 4118, 3223,5049, 178, 4147, 1473, 4875, 1475,2605,425, 5743, 2259, 3309, 5071, 3284, 4220, 5980, 3736, 1752, 533, 1478, 381, 2458, 3504, 2894, 911, 455, 5104, 2711, 418, 3839, 410, 189, 3299, 2530, 5030, 4219, 424, 2883, 3500, 2177, 528, 505, 844, 1534, 2590, 2866, 2865, 3085, 4802, 3320, 3948, 4177, 2176, 2569, 2559, 2872, 3600, 3056, 3592, 3585, 5592, 5009, 3731, 1850, 4019, 3352, 4517, 5652, 3039, 4565, 3093, 3610, 1366, 3276, 1853, 4791, 4151, 2571, 5399, 4018,5296, 4787 एवं 5825 शामिल हैं. ओबीसी वर्ग में 14 अभ्यर्थी चयनित हुये हैं . इसमें क्रमांक 27, 176, 368, 601, 1127, 1446, 1481,1529, 1602, 1734, 3452, 3938, 5272, 5304. ओबीसी वर्ग टू में 10 अभ्यर्थी चयनित हुये हैं. इनमें क्रमांक 1053, 1237, 2408, 2508, 2592, 2606, 3313, 3957, 4204,5893 एससी वर्ग में 46 अभ्यर्थी चयनित हुये हैं. इनमें क्रमांक 15, 19, 177, 180, 3872, 277, 411, 415,588, 4223, 653, 660, 661, 671, 4806, 699, 870, 1116, 1238, 5279, 1479, 1493, 1543, 1548, 5422, 1603, 1721, 1744, 1939, 5677, 2048, 2120, 2525, 2534,2614, 2673, 2864, 2964, 2965,3032, 3127, 3341, 3355, 3514, 3593, 3730 शामिल हैं. एसटी वर्ग में क्रमांक 175, 1699, 3540, 5665,281, 3095, 4805, 406, 707, 1284, 1572, 1963, 1706, 1666, 2823, 1707,2030, 3096, 1251, 4742, 5970, 282, 1368, 2095, 5462, 1068, 485, 5647, 5174 एवं 352 सफल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version