10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के प्रयास से हरा भरा हुआ भौराहा पहाड़

मझिआंव: प्रखंड की सोनपुरवा पंचायत की मुखिया मधु दूबे के प्रयास से आछोडीह एवं चंद्रपुरा गांव के समीप स्थित उजड़ा हुआ भौराहा पहाड़ी हरा-भरा हो गया है. मुखिया द्वारा वन समिति के सदस्यों को भयमुक्त कर सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी होती तो असामाजिक तत्वों द्वारा पहले की तरह ही पुराने वृक्ष से निकली शाखाओं […]

मझिआंव: प्रखंड की सोनपुरवा पंचायत की मुखिया मधु दूबे के प्रयास से आछोडीह एवं चंद्रपुरा गांव के समीप स्थित उजड़ा हुआ भौराहा पहाड़ी हरा-भरा हो गया है. मुखिया द्वारा वन समिति के सदस्यों को भयमुक्त कर सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी होती तो असामाजिक तत्वों द्वारा पहले की तरह ही पुराने वृक्ष से निकली शाखाओं को भी काटकर उसे बंजर बना दिया जाता.

इस संबंध में मुखिया ने बताया कि गत वर्ष उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा आछोडीह गांव में योजना जांच के क्रम में आयी थीं, तो उनके द्वारा भौराहा पहाड़ी के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए उजड़ चुके वन को पुनः बसाने के लिए आश्वासन दिया गया था़ उनके सार्थक प्रयास से ही वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा इस पहाड़ी का सर्वे भी किया गया था. साथ ही एक माह के अंदर पौधे लगाने का आश्वासन भी मिला था़ लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ़

इसके बाद उन्होंने आछोडीह, चंद्रपुरा, भटौलीया एवं मझिगांवा आदि गांवों के लोगों के साथ बैठक कर जंगल बचाने का संकल्प लिया. इसके बाद वन रक्षा समिति एवं ग्रामीणों द्वारा किये गये सक्रिय सहयोग के कारण अब यह पहाड़ी हरा-भरा हो गयी है. मुखिया ने कहा कि वह पंचायत में रचनात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की सफलता हेतु 100 शौचालय पूर्ण कर तथा जल्द ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर पंचायत को ओडीएफ घोषित करवाने में सहयोग करेंगी़ उन्होंने बताया कि वन रक्षा समिति के महेशर रजवार, सूर्यदेव चौधरी, दीनानाथ रजवार, मुना चौधरी, सकन चौधरी, सीता बैठा, बासुदेव राम, लीला देवी, सोनिया देवी सहित कई ग्रामीणों द्वारा वन रक्षा में सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें