आधुनिक दांव-पेंच सीख कर प्रतिद्वंद्वी को चित्त करें
गढ़वा: स्थानीय रामासाहू उवि परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में बुधवार को नीलांबर पीतांबर विवि के पुरुष एवं महिला कुश्ती टीम का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया़ शिविर का उदघाटन जिला खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के प्राचार्य प्रो भागवत राम यादव एवं विजय केसरी ने संयुक्त रूप से किया़. इस अवसर पर जिला खेल […]
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपने अभी तक जो सीखा है, उसे भूलकर इस प्रशिक्षण शिविर में कुश्ती के नये व आधुनिक दावं-पेंच को सीखकर प्रतिद्वंद्वी को चित करें. प्रो उमेश सहाय ने शिविर के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नीलांबर पीतांबर विवि के पुरुष एवं महिला टीम का इस शिविर में प्रशिक्षण दिये जाने से पहलवानों की प्रतिभा निखरकर सामने आयेगी़.
साथ ही प्रशिक्षण में उन्हें अच्छे और नये दांव-पेंच उनके लिये कारगर साबित होगा़ प्राचार्य प्रो भागवत राम यादव ने खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा़ कार्यक्रम का संचालन कर रहे अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों को साल्तो, आगे और पीछे का भार बदाज, परतरे, एकल पट, डबल पट, हत्था चढ़ाकर कला जंग आदि दांव-पेंच के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया़ प्रशिक्षण में आरसीटीपीइ विश्रामपुर, सूरत पांडेय कॉलेज गढ़वा, एसएमएस कॉलेज तरहसी, गोपीनाथ सिंह कॉलेज गढ़वा एवं एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के महिला व पुरुष पहलवानों ने शिविर में भाग लिया़ शिविर में भोजन एवं आवास की भी व्यवस्था की गयी है़ इस अवसर पर अवध किशोर सिंह, ललन पहलवान, प्रीतम गौड़, रजत कुमार आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन एवं शिविर के व्यवस्थाक मनोज कुमार पाठक की देखरेख में प्रशिक्षण चल रहा है़.