गोलीकांड के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा : भानु

गढ़वा : विशुनपुरा बालू घाट पर गोलीकांड में मारे गये तीन लोगों के परिजनों को सरकार दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी. साथ ही मृतक की पुत्री के विवाह होने की उम्र में कन्यादान योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया जायेगा़ उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कही़ . श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 12:24 PM
गढ़वा : विशुनपुरा बालू घाट पर गोलीकांड में मारे गये तीन लोगों के परिजनों को सरकार दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी. साथ ही मृतक की पुत्री के विवाह होने की उम्र में कन्यादान योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया जायेगा़ उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कही़ .

श्री शाही ने गुरुवार को विधानसभा में उक्त मामले को उठाते हुए सरकार से पूछा कि विशुनपुरा बालू घाट गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को नौकरी व मुआवजे का क्या प्रावधान है़, जिसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत तीनों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये पहले की दी जा चुकी है़ इसके अलावा राज्य विधवा सामान्य पेंशन योजना के तहत तीनों मृतक की विधवाओं को पेंशन की स्वीकृति भी दी गयी है़ इसके अलावा 14वें वित्त आयोग की राशि से घर के समीप चापाकल लगवाया गया है तथा जिला गव्य विकास विभाग द्वारा मृतक के परिवार को दो गाय के लिए 59580 रुपये लाभुक के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है़.

साथ ही विक्टिम कंपसेशन के तहत तीनों मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की राशि मिलेगी़ श्री शाही ने बताया कि इसके अलावा सरकार की ओर से कहा गया कि मृतक की पुत्री को साइकिल भी उपलब्ध कराया गया है व कहा गया है कि मृतक के पुत्री के बड़े होने पर कन्यादान योजना से राशि उपलब्ध करायी जायेगी़ श्री शाही ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोग सिर्फ राजनीति करते रहे़ इसका करारा जवाब सरकार की ओर से दिया गया है़ श्री शाही ने कहा कि वे जाति की नहीं, समाज की चिंता व राजनीति करते हैं.

Next Article

Exit mobile version