भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी

बंशीधरनगर: अनुमंड़ल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा लहराया. अनुमंडल मैदान में अनुमंडल पदाधिकिारी कमलेश्वर नारायण ने झंड़ोत्तोलन किया. एसडीओ कमलेश्वर नारायण व एसडीपीओ नीरज कुमार ने परेड़ का निरीक्षण किया. एसडीओ ने मुख्य समारोह में उपस्थित लोगों को गरीबी, उग्रवाद, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्ट्राचार मुक्त झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 1:44 PM
बंशीधरनगर: अनुमंड़ल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा लहराया. अनुमंडल मैदान में अनुमंडल पदाधिकिारी कमलेश्वर नारायण ने झंड़ोत्तोलन किया. एसडीओ कमलेश्वर नारायण व एसडीपीओ नीरज कुमार ने परेड़ का निरीक्षण किया. एसडीओ ने मुख्य समारोह में उपस्थित लोगों को गरीबी, उग्रवाद, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्ट्राचार मुक्त झारखंड निर्माण में सहयोग करने की शपथ दिलवायी.
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन हुए सम्मानित : अनुमंडल मैदान में आयोजित मुुख्य समारोह में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन को सम्मानित किया किया. एसडीओ कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ नीरज कुमार, नसमो के लक्ष्मण राम व विभूति भूषण चौबे ने स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

मौके पर पुलिस निरीक्षक परवेज आलम, बीडीओ मुरली यादव, जिप सदस्य प्रियंका देवी, पूर्व जिप सदस्य विजया लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख लता देवी, नसमो के शैलेश चौबे, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास स्वदेशी, मुकेश चौबे, भरदुल राम, मुखिया संगीता श्रीवास्तव, उपप्रमुख रामप्रवेश प्रजापति, ब्रजेश चौबे, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर दिवेद्वी, डॉ राहुल कुमार, डॉ संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयबिरस लकड़ा, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version