11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों के लिए लोगों ने जुटाये कपड़े

गढ़वा: नि:शुल्क कपड़ा बैंक एवं चावल बैंक के संचालक युवा समाजसेवी शौकत खान ने ह्वाटसअप ग्रुप के माध्यम से बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए मंगलवार को कुछ ही घंटों में 15 हजार रुपये की राशि तथा 1000 पीस नया व पुराना कपड़ा चंदा कर इकट्ठा किया है़. उन्होंने बताया कि बुधवार तक […]

गढ़वा: नि:शुल्क कपड़ा बैंक एवं चावल बैंक के संचालक युवा समाजसेवी शौकत खान ने ह्वाटसअप ग्रुप के माध्यम से बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए मंगलवार को कुछ ही घंटों में 15 हजार रुपये की राशि तथा 1000 पीस नया व पुराना कपड़ा चंदा कर इकट्ठा किया है़.

उन्होंने बताया कि बुधवार तक बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ 50 हजार तक की राशि जमा हो जायेगी़ आगे आगे दो दिन तक बिहार के बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ राशि जमा करने का प्रयास जारी रहेगा़ उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने बिहार के बाढ़ पीड़ितों की हालत टीवी चैनलों पर देखी़ उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने ह्वाटसअप ग्रुप पर लोगों से सहायता करने की अपील करते हुए 1100 रुपये तथा 100 जोड़ा कपड़ा अपने घर से देखर इसकी शुरुआत की़ देखते ही देखते कई लोगों ने सहयोग की राशि उन्हें दी़ .

सहयोग करनेवालों में टेंडर हर्टस स्कूल के निदेशक एसएन पाठक, गढ़वा के पूर्व एसडीओ राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय उपाध्याय, नसीम खां, नरेंद्र तिवारी, रेश्मा कश्यप, शमशाद, रमन केसरी, प्रभात खबर के रमना प्रतिनिधि दिनेश कुमार, स्वर्णलता, जावेद खां, शहर के मेन रोड स्थित गायत्री गारमेंट्स के अमित जायसवाल ने 500 पीस नये रेडिमेड कपड़े दिये हैं.

इस मौके पर श्री खां ने बताया कि गढ़वा के बाहर रह रहे कई लोगों ने उन्हें सहयोग राशि भेजी है़ उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा पूर्व में नि:शुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक एवं सत्तु बैंक का संचालन किया जा चुका है़ साथ ही झारखंड के प्रथम शौर्य चक्र विजेता मेराल थाना क्षेत्र के अटौला निवासी शहीद आशीष तिवारी की प्रतिमा उनके गांव में स्थापित करवायी है. समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिये पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन व सीआरपीएफ तथा गढ़वा एवं भवनाथुर के विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया है़ उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया है कि बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिए लेाग पुराने व नये कपड़े उन्हें दें. दो दिन बाद जमा की गयी सहायता राशि प्रभावितों को भेजी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें