गढ़वा : शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी शहर की बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिली. उन्होंने इइ केएन ओहदार से मिलकर शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार करने को कहा. श्रीमती केसरी ने कहा कि शहर में कम से कम 18 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें. ताकि लोगों को हो रही परेशानी से उन्हें निजात मिल सके.
उनकी मांगों पर अभियंता ने एक सप्ताह का समय मांगते हुए उसमें सुधार का आश्वासन दिया. साथ ही पूरे वार्ड में जहां- जहां पोल -तार नहीं है, उसे अविलंब लगाने का भी आश्वासन दिया. अभी वार्ड 16 सोनपुरवा में पोल का काम चल रहा है. वार्ड 6,7,8,9,17,03,04 ,05 में जल्द काम शुरू होने जा रहा है. बाकी वार्डों में भी अगले माह में काम शुरू हो जायेगा, इसके लिए सभी वार्डों में सर्वे का कार्य चल रहा है. इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा, संजय ठाकुर, अमरदीप बैठा, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, वार्ड प्रतिनिधि करीमन वघेल, राहुल मोदनवाल उपस्थित थे.