profilePicture

पूंजीपतियों की कठपुतली बन गयी है सरकार

रंका: राज्य में भाजपानित सरकार सीएनटी एक्ट में बदलाव लाकर पूंजीपतियों को जमीन देने की योजना बना रही थी.वैसे ही जनता के चहुंओर विरोध के कारण राज्यपाल ने एक्ट को वापस कर दिया.उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शिविर में संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 12:42 PM
रंका: राज्य में भाजपानित सरकार सीएनटी एक्ट में बदलाव लाकर पूंजीपतियों को जमीन देने की योजना बना रही थी.वैसे ही जनता के चहुंओर विरोध के कारण राज्यपाल ने एक्ट को वापस कर दिया.उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शिविर में संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड मोमेंटम के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटवाना चाह रही है.

उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने भूमि अधिनियम बिल विधान सभा में पास करवा लिया है.सावधान रहने की जरूरत है.नहीं तो गांव का विकास नहीं होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स वृद्धि,आन लाइन आवेदन,जीएसटी,नोटबंदी जैसी कदम उठा कर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है. स्थानीय नीति के तहत गढ़वा जिले के पढे-लिखे नौजवान दूसरे जिला में नौकरी के लिए आवेदन नहीं दे सकते हैं.लेकिन अन्य जिला के लोग गढ़वा में आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने देश व राज्य के दुर्दशा के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की विकास झामुमो ही कर सकता है.उन्होंने 11 सितंबर को गढ़वा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में रंका से 2000 कार्यकर्ताओं को आने का आह्वान किया. सभा को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष नसीम अख्तर,जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी,तनवीर आलम ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन युवा नेता आशीष गुप्ता ने किया. इस मौके पर केंद्रीय सदस्य परेश तिवारी,जिला सचिव अहमद अली अंसारी,कार्तिक पांडेय, मुमताज रंगसाज,मो आफताब,नीतेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version