14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा और पलामू को सोन नदी से मिलेगा पानी

गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह में मंगलवार को ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया़ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 178 करोड़ की लागत से निर्मित होनेवाले 220/132केवी व 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवंसंबंधित संचरण लाइन का शिलान्यास किया़ साथ ही उन्होंने 210 करोड़ रुपये की लागत की दीनदयालउपाध्याय […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना प्रखंड के भागोडीह में मंगलवार को ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया़ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 178 करोड़ की लागत से निर्मित होनेवाले 220/132केवी व 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवंसंबंधित संचरण लाइन का शिलान्यास किया़

साथ ही उन्होंने 210 करोड़ रुपये की लागत की दीनदयालउपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गढ़वा जिले के विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया़ विदित हो किगढ़वा जिले में यह पहला ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है. अभी तक गढ़वा जिले में पलामू के बीमोड़ ग्रिड से विद्युत की आपूर्ति की जा रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उनकी सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर रही है़ वे झारखंड को पावर हब बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला का भंडार होने के बावजूद झारखंड को बाहर से बिजली लेनी पड़ रही है़, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा़ उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक राज्य के सभी गांवों के सभी घरों में न सिर्फ बिजली पहुंचा दी जायेगी, बल्कि सातों दिन 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति भी की जायेगी़ उन्होंने जनता के समक्ष घोषणा की कि यदि वे ऐसा नहीं कर सके, तो वे 2019 के चुनाव में आपसे वोट मांगने नहीं आयेंगे़
मुख्यमंत्री ने विधायक भानु प्रताप शाही एवं सांसद बीडी राम द्वारा सिंचाई के संबंध में उठाये गये सवाल पर कहा कि सोन नदी से गढ़वा एवं पलामू जिले को सिंचाई एवं पेयजल के लिये पानी उपलब्ध कराने हेतु विजीबिलिटी रिपोर्ट मिल चुकी है़ यह सकारात्मक रिपोर्ट है़ उन्होंने घोषणा की कि 15 नवंबर से पूर्व चार हजार करोड़ की लागत से बननेवाली इस योजना का वे शिलान्यास करेंगे़ इस योजना के पूरा हो जाने से पलामू्, गढ़वा में पानी एवं सिंचाई दोनों की सुविधा बहाल हो जायेगी़
मुख्यमंत्री ने कनहर परियोजना के विषय में कहा कि बराज निर्माण का कार्य के लिये सरकार संकल्पित है. सीडबल्यूसी से स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य शुरू किया जायेगा़ सरकार इसके लिये पहल करेगी़
किसानों को अलग फीडर से मिलेगी बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, शहर के लोगों तथा छोटे-छोटे उद्योग संचालकों के लिये अलग-अलग फीडर से बिजली की आपूर्ति किये जाने की योजना सरकार बना रही है़ शीघ्र ही इसका लाभ लोगों को मिलेगा़ उन्होंने कहा कि इस विषय पर सरकार काफी गंभीरता से काम कर रही है़ उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अलग फीडर से छह घंटा बिजली निर्बाध रूप से दी जायेगी़ इससे उन्हें खेतीबाड़ी में सहूलियत होगी़
विभाजन की राजनीति करनेवाले बोरिया बिस्तर समेटें
मुख्यमंत्री ने अपरोक्ष रूप से झाविमो, राजद एवं झामुमो पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में विभाजन की राजनीति करनेवाले नेता अपना बोरिया-बिस्तर समेटे़ं वैसे लोगों की अब राज्य में कोई जगह नहीं है़ अब जनता जाग चुकी है और जात-पात तथा संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान में भाग ले रही है़ इसका उदाहरण हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव है़ उन्होंने कहा कि लालू यादव जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करते रहे़, लेकिन गरीब यादव जाति के लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया़ वहीं लालू प्रसाद और उनके परिवार में बदलाव ही बदलाव देखा जा सकता है़
लोकतंत्र को चुनौती दिया, तो पाताल से भी खोज निकालेंगे
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़ें और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीयें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोकतंत्र को चुनौती दिया तो कानून के बड़े लंबे हाथ होते हैं. पाताल से भी खोज निकाल लेंगे़ उन्होंने कहा कि ढाई सालों में राज्य के जवानों ने उग्रवाद पर काबू पाने में काफी मशक्कत की है़ इसके लिये सभी पुलिसकर्मियों को वे बधाई देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार में उन्होंने माओवादी नेता अरविंद जी को सरेंडर करने को बोला था़ सरेंडर नहीं करनेवाले लोग बचेंगे नहीं.
तीन हजार चिकित्सकों की शीघ्र होगी बहाली
भागोडीह में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में हम थोड़ा कमजोर हैं. बावजूद जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. बहुत दिनों से राज्य में चिकित्सा एवं चिकित्साकर्मियों की बहाली नहीं हुई है़ शीघ्र ही तीन हजार चिकित्सकों की बहाली की जायेगी़ राज्य में कुपोषण एक बड़ी समस्या है़
कुपोषण को मिटाने में सभी के सहयोग की जरूरत है़ मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सौ रुपये में दो लाख रुपये का स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वे अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं. साथ ही सुसज्जित एंबुलेंस, जिसमें चिकित्सक व सभी चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध होगी, वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा़ इसके 108 नंबर के नाम से जाना जायेगा़
जनधन योजना से 92 करोड़ आये देश के खाते में
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी जनधन योजना में देशभर के 66 करोड़ गरीबों का खाता बैंक में खोला गया़ इससे 92 करोड़ रुपये उनके खाते में जमा हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण से पढ़े-लिखे बेरोजगार नवजवानों का पलायन रुकेगा़ गरीबों के माली हालत में सुधार होगा और लोग समृद्ध होंगे़ सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती और प्रधानमंत्री के संदेश सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है़
20 लाख घरों में 2019 तक पहुंचेगी बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के 32 हजार गांवों में 68 लाख परिवार हैं, लेकिन आजादी के छह दशक बीतने के बाद भी जब 2015 में उनकी सरकार बनी थी, तो मात्र 38 लाख घरों तक ही बिजली पहुंची थी़ 30 लाख परिवार बिजली वंचित थे़ उनके कार्यकाल में 10 लाख घरों में बिजली पहुंचायी गयी, बाकी बचे 20 लाख घरों में भी 2019 से पहले बिजली पहुंचा दी जायेगी़ उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला का अकूत भंडार होने के बावजूद बाहर से बिजली खरीदते रहे़ लेकिन 2019 के बाद झारखंड पावर हब बनेगा़
भागोडीह के मुखिया को सम्मानित किया
भागोडीह में आयोजित शिलान्यास समारोह में शिलान्यास के लिये भूमि उपलब्ध करवाने में भरपूर सहयोग देने के लिये भागोडीह के मुखिया व समाजसेवी उमेश प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया़ मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यहां के मुखिया उमेश सिंह के प्रति आभार जताते हैं.
जिन्होंने बड़े कार्य की शुरूआत कराने में अपनी महती भूमिका निभायी है़ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जनता व समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने का काम किया है़ इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि बिजली के बिना आधुनिक जीवन के विकास की कल्पना अधूरी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें