रोजगार मेला का आयोजन, विभिन्न कंपनियों को 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

भंडरिया: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भंडरिया प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार ने किया. तत्पश्चात जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने रोजगार मेला पर प्रकाश डाला. विकास कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार बेरोजगार युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 1:27 PM
भंडरिया: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा रोजगार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भंडरिया प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष विकास कुमार ने किया. तत्पश्चात जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने रोजगार मेला पर प्रकाश डाला. विकास कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार बेरोजगार युवक युवतियों को उनके द्वार पर आकर रोजगार देने की योजना के साथ इस रोजगार मेला का आयोजन कर रही है.

आवश्यकता है बेरोजगार अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर रोजगार प्राप्त करें. रोजगार मेला में झारखंड राज्य के 11 व बिहार राज्य का एक कंपनी ने स्टॉल लगाकर बेरोजगार युवक-युवतियों का आवेदन प्राप्त कर रोजगार देने का कार्य किया. रामसुन्दर कुमार, नितेष कुमार केशरी समेत चार बेरोजगार युवकों को सुरक्षा प्रहरी के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. रोजगार मेला के दौरान भारी वर्षा होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व बेरोजगार युवक युवती डटे रहे.

रोजगार हेतु लगभग 100 आवेदन विभिन्न कंपनियों को प्राप्त हुआ. मंच का संचालन नितेश कुमार वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बीडीओ श्रीमती कनक ने मेला समाप्ति की घोषणा की. मौके पर प्रखंड सहायक उपेन्द्र कुमार, दिलीप मेहता,विकास कुमार चौधरी, प्रेमनाथ ठाकुर, प्रहलाद तिवारी, भूषण सिंह, राजेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version