उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में भी एक तरफ जहां वह मुस्लिमों को हज यात्रा में कोटा बढ़ाने का किया जा रहा है, वहीं हिंदुओं को तीर्थस्थल पर भ्रमण भी कराया जा रहा है़ बिना भेदभाव के सभी वर्ग की महिलाओं को अब 50 लाख तक की भूमि मात्र एक रुपये में रजिस्ट्री हो रही है.
कौशल विकास योजना के तहत अब सभी को पंचायत में ही रोजगार का प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों को खरीदने की सरकार की योजना है. साथ ही दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 90 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दे रही है. उन्होंने कहा कि वे सुविधा हेतु प्रत्येक गांव में बिजली, उपस्वास्थ्य केंद्र, ट्रांसफारमर दे रहे हैं. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है़ सोनपुरवा मवि को उवि का दर्जा मिलेगा़ यदि भूमि उपलब्ध कराया जाता है, तो वे यहां 64 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बनवायेंगे़ उन्होंने सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये सारे कार्य को ऑनलाइन कर दी है. अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाये गये अटल पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया़.
उन्होंने आदिवासियों के सरनास्थल एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया़ साथ ही उन्होंने श्मशान घाट को विधायक मद से बनवाने का आश्वासन दिया़ इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री प्रेमानन्द त्रिपाठी, बीडीओ आमरेन डंग, सीओ कमल किशोर सिंह,दिवाकर दूबे, पूर्व मुखिया सेख सकील सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़.