पहल: सोनपुरवा में पंचायत भवन सह प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन, बोले मंत्री जनता के हित में हो रहे हैं सभी काम

मझिआंव: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को सोनपुरवा गांव में 22लाख की लागत से बने पंचायत भवन का एवं प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन किया. इस अवसर पर गांव के देवी धाम स्थल पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया़ श्री चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की रघुवर सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 1:28 PM
मझिआंव: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार को सोनपुरवा गांव में 22लाख की लागत से बने पंचायत भवन का एवं प्रज्ञा केंद्र का उदघाटन किया. इस अवसर पर गांव के देवी धाम स्थल पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया़ श्री चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की रघुवर सरकार द्वारा गरीबों के हित में सभी तरह के काम किये जा रहे हैं. भाजपा जाति, संप्रदाय आदि के आधार पर कार्य नहीं करती है़ बल्कि वह जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है़.

उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र में भी एक तरफ जहां वह मुस्लिमों को हज यात्रा में कोटा बढ़ाने का किया जा रहा है, वहीं हिंदुओं को तीर्थस्थल पर भ्रमण भी कराया जा रहा है़ बिना भेदभाव के सभी वर्ग की महिलाओं को अब 50 लाख तक की भूमि मात्र एक रुपये में रजिस्ट्री हो रही है.


कौशल विकास योजना के तहत अब सभी को पंचायत में ही रोजगार का प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों को खरीदने की सरकार की योजना है. साथ ही दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 90 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दे रही है. उन्होंने कहा कि वे सुविधा हेतु प्रत्येक गांव में बिजली, उपस्वास्थ्य केंद्र, ट्रांसफारमर दे रहे हैं. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है़ सोनपुरवा मवि को उवि का दर्जा मिलेगा़ यदि भूमि उपलब्ध कराया जाता है, तो वे यहां 64 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र बनवायेंगे़ उन्होंने सरकार की उपलब्धि को बताते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये सारे कार्य को ऑनलाइन कर दी है. अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाये गये अटल पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया़.

उन्होंने आदिवासियों के सरनास्थल एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए प्रस्ताव बनाने का निर्देश बीडीओ को दिया़ साथ ही उन्होंने श्मशान घाट को विधायक मद से बनवाने का आश्वासन दिया़ इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री प्रेमानन्द त्रिपाठी, बीडीओ आमरेन डंग, सीओ कमल किशोर सिंह,दिवाकर दूबे, पूर्व मुखिया सेख सकील सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़.
उदघाटन में नहीं शामिल हुई मुखिया
मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा के पंचायत भवन सह प्रज्ञा केंद्र के उदघाटन में मुखिया मधू दूबे को नहीं बुलाया जाना चर्चा का विषय रहा़ इस संबंध में मुखिया मधु दूबे ने कहा कि उदघाटन कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया गया़ यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है़ न तो उन्हें इसकी लिखित और न ही मौखिक सूचना दी गयी है़ इधर इस संबंध में बीडीओ अमरेन डांग से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने मुखिया को लिखित एवं मौखिक दोनों रूप से सूचना दी है़

Next Article

Exit mobile version