भवनाथपुर में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की उड़ायी जा रही धज्जियां, ना मरीजों को लाभ, ना सुरक्षा का ध्यान

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंर्तगत आने वाले उपकेंद्र में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस योजनाओं के तहत मरीजों को मिलने वाले लाभ को एएनएम, चिकित्सा अधिकारी पहुंचने नहीं दे रहे हैं. गर्भवती माताओं के साथ प्रसव कराने में जरूरी सुरक्षा नियमों का भी उपयोग नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 12:48 PM

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंर्तगत आने वाले उपकेंद्र में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस योजनाओं के तहत मरीजों को मिलने वाले लाभ को एएनएम, चिकित्सा अधिकारी पहुंचने नहीं दे रहे हैं. गर्भवती माताओं के साथ प्रसव कराने में जरूरी सुरक्षा नियमों का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. जान के परवाह किये वगैर प्रतिबंधित दाईयो का धडल्ले से उपयोग हो रहा है.

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को सरकार मुफ्त प्रसव,मुफ्त दवा, मुफ्त भोजन,मुफ्त एमबुलेंस, मुफ्त जांच, समेत कई सुविधाएं मिलती है. उप स्वास्थ्य केन्द्र मकरी मे एएनएम धर्मशिला कुमारी द्वारा दो माताओं का प्रसव कराया गया जिसमे मकरी गडेरियाडिह के बेबी देवी, व अमरोरा के रूनी देवी. दोनो का प्रसव हुआ, लेकिन न दवा मिला और न ही दूसरी सुविधाएं. उनके परिजनों ने बताया, एएनएम धर्मशिला द्वारा दवा लाने को.कहा गया जिसमे 2-2 एमपुल सिनटोसिन,एपोडोसिन,कलोड मंगाया गया. उक्त दवाइयां परिजनो ने बाहर के दवा दुकान से ली .
उप स्वास्थ्य केन्द्र कैलान मे मिना कुमारी पदस्थापित है. पिछले दिनो वहां भी मरीज को खाना नही मिला प्रसव कराने आयी कवलदाग कि सुनिता के परिजनो ने बताया निःशुल्क कुछ भी नही मिला. एएनएम मिना कुमारी ने बताया वर्ष 16 से अबतक मरिजो को खाना का पैसा विभाग ने नही दिया है .
नियमों के अनुसार सिनटोसिन, एमपोडोसीन,कलोड इनजेकसनो को उप स्वास्थ्य केन्द्र कि एएनएम इन दवाओं का प्रयोग नही कर सकती है. लेकिन जान की परवाह किये बगैर इन दवाओं का प्रयोग हो रहा है. एएनएम ने नाम नही छापने कि शर्त पर बताया हमलोग चोरी छिपे इन दवाओं का उपयोग करते है. भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंर्तगत 21 उपस्वास्थ्य केंद्र है जहां कमोबेश सभी केन्द्र पर यही हाल है.

Next Article

Exit mobile version