राज्य में हो रहा है पूंजीपतियों के लिए काम : वरुण बिहारी
भवनाथपुर: राजद की भवनाथपुर इकाई ने भवनाथपुर बाजार में विधायक प्रतिनिधि के आवास के समीप नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वरुण विहारी ने की़ सभा के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा भागोडीह शिलान्यास कार्यक्रम के दिन जिले में नेताओं को नजरबंद करने व स्थानीय विधायक द्वारा खुले मंच से […]
भवनाथपुर: राजद की भवनाथपुर इकाई ने भवनाथपुर बाजार में विधायक प्रतिनिधि के आवास के समीप नुक्कड़ सभा की गयी. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वरुण विहारी ने की़ सभा के दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा भागोडीह शिलान्यास कार्यक्रम के दिन जिले में नेताओं को नजरबंद करने व स्थानीय विधायक द्वारा खुले मंच से विरोधी पार्टी पर किये गये अमर्यादित भाषा की भर्त्सना करते हुए कहा कि विधायक जनता से वोट लेकर बीजेपी का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि सीएम को जतपुरा कांड के पीड़ित से मिलने का समय नहीं है. लेकिन सीएम व विधायक द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम की आड़ में शक्ति प्रदर्शन कर लाखों की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. वरुण बिहारी ने कहा कि यदि सरकार पावर प्लांट नहीं बैठा सकती, तो पॉवर ग्रिड का ड्रामा क्यों किया जा रहा है़
उन्होंने भानु शाही पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि सरकारी डॉक्टर आदिम जनजाति परिवार सहित गरीब जनता से सरकारी आवास में ही शुल्क लेकर इलाज कर रही है, तो ऐसे विधायक का बहिष्कार करना चाहिए. सभा को शमसाद अंसारी,मनोज मेहता, श्यामलाल राम प्रताप यादव,सोनू यादव, पपू यादव आदि ने भी संबोधित किया़