15 तक केतार को ओडीएफ करें

केतार: स्थानीय प्रखंड कार्यालय में केतार प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने करते हुए बैठक में अबतक की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बैठक में लक्ष्य के अनुसार बाकी बचे शौचालय के निर्माण में हो रहे परेशानी को लेकर सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 11:33 AM
केतार: स्थानीय प्रखंड कार्यालय में केतार प्रखंड को खुले में शौचमुक्त करने को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने करते हुए बैठक में अबतक की स्थिति की जानकारी ली.

उन्होंने बैठक में लक्ष्य के अनुसार बाकी बचे शौचालय के निर्माण में हो रहे परेशानी को लेकर सभी जलसहिया, कोर्डिनेटर और मुखिया से चर्चा किया. साथ ही उन्होंने इस संबंध में सरकारी की भावनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हर हाल में इस प्रखंड को 15 सितंबर को ओडीएफ करना है. इसके लिए उन्हें युद्धस्तर पर शेष बचे शौचालयों को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में बताया गया कि प्रखंड में अभीतक परती कुशवानी में 53 शौचालय, बलिगढ पंचायत में 55 शौचालय, मकुंदपुर पंचायत में 102 शौचालय, पचाडुमर में 105 शौचालय का निर्माण बाकी रह गया है. जबकि केतार,परसोडीह व लोहड़गाड़ा पंचायत में सभी शौचालय निर्माण पूर्ण करा लिया गया है.

बैठक में जिला समन्वयक महालक्ष्मी कुमारी ने परती पंचायत के जल सहिया गीता देवी और बलिगढ़ जल सहिया को काम मे लापरवाही बरतने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दोनों जलसहिया को काम में सुधार लाने की चेतावनी दी. बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, बलिगढ़ मुखिया सुरेंदर यादव, परसोडीह मुखिया अनिल पासवान, समन्वयक सोनू सिंह, दिव्यम शुक्ला, राजेश पांडेय, जेई अमर भारती, जलसहिया संगीता जयसवाल, मिना देवी, गीता देवी, प्रतिमा देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version