भारतीय संस्कृति का भाव भरती है संस्कार भारती
गढ़वा: संस्कार भारती की जिला इकाई ओर से श्रीकृष्णजन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन नवादा मोड़ स्थित दुर्गामंडप गढ़वा में की गयी़ इस दौरान छोटे बच्चों के बीच देवरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धरकर लोगों का मन मोह लिया़ इसका उदघाटन सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमान अधिकारी एसएन […]
गढ़वा: संस्कार भारती की जिला इकाई ओर से श्रीकृष्णजन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन नवादा मोड़ स्थित दुर्गामंडप गढ़वा में की गयी़ इस दौरान छोटे बच्चों के बीच देवरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें बच्चों ने विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धरकर लोगों का मन मोह लिया़ इसका उदघाटन सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमान अधिकारी एसएन मिश्र ने किया़.
इस मौके पर बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि संस्कार भारती संस्था भारतीय संस्कृति व परंपरा का भाव लोगों में भरने का काम कर रहा है़ आज की पीढ़ी को ऐसे संगठनों से जुड़कर राष्ट्रहित में लोगों में जोश भरने का काम करनी चाहिए़
उन्होंने कहा कि यदि सभी प्रयास करें, तो भारत देश पुन: परम वैभव को प्राप्त कर सकेगा़ उन्होंने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति के लिए उन्हें बधाई दी़ उदघाटन के पश्चात पलक तिवारी ने यशोमति मइया से बोले नंदलाला़ .. गीत प्रस्तुत किया़ संत पॉल एकेडमी के बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. देवरूप सज्जा प्रतियोगिता में छोटे बच्चों की प्रतियोगिता में वीपीडीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा शालिनी प्रिया को प्रथम, आरके पब्लिक के दीपेश विलास को द्वितीय, संत पॉल एकेडमी के आरव केसरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ़
छह से 12 साल की आयु वर्ग की प्रतियोगिता में संत पॉल एकेडमी की प्रकाम्या शौर्या को प्रथम, सुहानी कुमारी को द्वितीय, रामवि चिरौंजिया की कविता कुमारी को तृतीय, 12 साल से उपर के बच्चों की प्रतियोगिता में वीपी डीएवी के प्रवीण कुमार पांडेय को प्रथम, निशांत मंगलम को द्वितीय तथा सीपी मेमोरियल की श्वेता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ़ निर्णायक की भूमिका प्रभाकर मिश्र एवं प्रियां सिंह ने निभायी़ इस मौके पर उपरोक्त के अलावे नगरपंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, संस्कार भारती के नथूनी पांडेय, पलामू विभाग प्रमुख नीरज श्रीधर, संजय सोनी, श्यामनारायण पांडेय, संतोष पुरी, अरविंद तिवारी, अंजलि शास्वत, जयप्रकाश राम, शंभू त्रिपाठी, मृणालजी, पातंजली केसरी, कुलदेव चौधरी, संजय तिवारी, नित्यानंद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे़