शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक में एलडीएम ने दिया निर्देश, स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराये बैंक

गढ़वा : स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एलडीएम अशोक कुमार तिर्की की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में एलडीएम ने सभी बैंककर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करायें. एलडीएम ने कहा कि भारत सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 12:00 PM
गढ़वा : स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को एलडीएम अशोक कुमार तिर्की की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई. बैठक में एलडीएम ने सभी बैंककर्मियों से कहा कि प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करायें. एलडीएम ने कहा कि भारत सरकार बेरोजगारों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए आरसेटी के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार उपलब्ध कराना चाहती है.

स्वरोजगार के पश्चात जिन प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए राशि की आवश्यकता है, उन्हें बैंक की ओर से ऋण उपलब्ध कराना है. परंतु बैंक की ओर से उदासीनता बरती जा रही है, जिसके कारण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को ऋण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि बैंक में ऋण के लिए आवेदन भेजे गये हैं. लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र ऋण उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जिले के सभी शाखाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों को ऋण उपलब्ध कराना हैं.

उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को सूची भेज दी गयी है. इसे यथाशीघ्र ऋण उपलब्ध करायें. बैठक म शाखा प्रबंधक मुन्ना प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार, विकास सिंह, अमित आनंद, राहुल कुमार, मनोज कुमार चौबे, एएन चौबे, चंदन कुमार, रोबिन कुमार, डिप्टी सुमन आचार्य, प्रमोद कुमार, संस्थान के निदेशक रामलखन राम,एफएलसीसी के अमरेंद्र कुमार सिन्हा, मृत्युंजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रुस्तम अली सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version