गढ़वा : चुनाव आयोग के निर्देश पर गढ़वा जिले में 24 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया गया है. यहां होनेवाले मतदान का सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसे चुनाव आयोग सीधे देख सकेगा. इन मतदान कें द्रों पर मतदाताओं का स्वागत भी किया जायेगा. सीधा प्रसारण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जहां सभी संबंधित मतदान केंद्रों पर उपकरण लगाये गये हैं, वहीं बिजली विभाग को निर्बाध रूप से विद्युतापूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.
आपात व्यवस्था के लिए इन मतदान केंद्रों पर जेनरेटर व अतिरिक्त उपकरणों की व्यवस्था भी की गयी है. सभी केंद्रों को आवश्यक साज-सज्जा के साथ सजाया गया है. मॉडल बूथ के रूप में यहां गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 91, 92, 93( बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा में तीनों), बूथ नंबर 99, 100, 101(गोविंद उच्च विद्यालय गढ़वा), बूथ नंबर 146, 147(विद्युत बोर्ड कार्यालय), बूथ नंबर 160, 161, 162(उमवि कल्याणपुर), बूथ नंबर 96, 97(पीएचइडी कार्यालय), बूथ नंबर 104(बालिका मवि) के नाम शामिल हैं. इसी तरह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 82, 83(बोकारो माइंस उवि), बूथ नंबर 80, 81(माइंस विद्यालय टाउनशिप), बूथ नंबर 171, 172, 173(कन्या मवि नगरऊंटारी) तथा बूथ नंबर 166, 167 एवं 168(उवि नगरऊंटारी) का चयन किया गया है.