भवनाथपुर में शिक्षा व्यवस्था का खस्ता हाल, पढ़ाई की जगह काम कराते हैं शिक्षक

भवनाथपुर:सरकार व शिक्षा विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भवनाथपुर में शिक्षा पर हमेशा सवाल खड़े होते हैं. कहीं शिक्षकों पर तो कहीं छात्रों पर. इसी तरह का एक मामला मंगलवार को देखने को मिला़ भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करमाही में शिक्षक छात्र से ही काम कराते देखे गये़. वहीं दूसरी ओर स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 11:01 AM
भवनाथपुर:सरकार व शिक्षा विभाग के लाख प्रयास के बावजूद भवनाथपुर में शिक्षा पर हमेशा सवाल खड़े होते हैं. कहीं शिक्षकों पर तो कहीं छात्रों पर. इसी तरह का एक मामला मंगलवार को देखने को मिला़ भवनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करमाही में शिक्षक छात्र से ही काम कराते देखे गये़.

वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे घर से तो स्कूल के लिये निकले, लेकिन वे नाले में मछली पकड़ते देखे गये़ इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णुदेव कोरवा मंगलवार को कक्षा चार के छात्र श्याम कुमार से कुदाल से सफाई करवा रहे हैं. इसी बीच उसी रास्ते से गुजर रहे अखबार नवीसों की नजर पड़ी, तो बच्चे से पूछने पर कहा कि शिक्षक के कहने पर साफ-सफाई कर रहे हैं.

इस संबंध में जब शिक्षक से पूछा तो वे बिफर पड़े. शिक्षक ने कहा कि दशहरा आ रहा है, तो सफाई तो होगा ही़ दूसरी ओर अरसली उतरी मध्य विधालय के आधा दर्जन छात्र विद्यालय से भागकर बगल के आहर में मछलियां पकड रहे थे. बताया गया कि उक्त सभी छात्र 5 -6 कक्षा के हैं, जो विद्यालय नहीं जाकर मछली पकड़ रहे हैं. प्रधानाध्यापक देवकुमार राम ने कहा कि वे बच्चे उनके विद्यालय के नहीं है़ं उनके बच्चे घर चले गये हैं.

Next Article

Exit mobile version