आज कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे हेमंत
वंशीधर नगर: झामुमो द्वारा गोंसाईबाग स्थित मैदान में 13 सितंबर केा आयेजित विधानसभा बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यकम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल पर जानकारी देते हुए उक्त बातें भवनाथपुर विधानसभा के झामुमो संगठन प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष […]
श्री पासवान ने बताया कि झामुमो नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व मे 10 बजे पूर्वाह्न में पढ़ृआ मोड़ पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं का अगवानी किया जायेगा. नगरऊंटारी आगमन पर पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य नेता भवनाथपुर मोड़ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया व गिरिवर पांडेय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे.
इसके बाद वंशीधर मंदिर परिसर स्थित डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात वंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. अर्चना के पश्चात गोंसाई बाग मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ प्रशिक्षण को संबोधित करेंगे. मौके पर मुकेश रजक, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अजय कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, देवेंद्र चौबे, सूर्यदेव मेहता, बिनय ठाकुर, अंशु कुमार, संजय कुमार चंद्रवंशी, सीताराम पासवान, मुकेश सिन्हा, अमर राम, अमोद कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.