प्रज्ञा केंद्रों की करें नियमित जांच : एसडीअो

वंशीधर नगर: अनुमंडल कार्यालय के प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीडीओ व अंचलाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने बैठक किया. बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ व अंचलाधिकारियों को प्रज्ञा केंद्र का नियमित जांच करने तथा प्रज्ञा केंद्र संचालक को कम से कम प्रतिदिन तीन घंटे संबंधित पंचायत भवन में कार्य करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 11:02 AM
वंशीधर नगर: अनुमंडल कार्यालय के प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीडीओ व अंचलाधिकारियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने बैठक किया. बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ व अंचलाधिकारियों को प्रज्ञा केंद्र का नियमित जांच करने तथा प्रज्ञा केंद्र संचालक को कम से कम प्रतिदिन तीन घंटे संबंधित पंचायत भवन में कार्य करने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्रज्ञा केंद्र संचालकों को वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा शेष अन्य आवेदन ऑफ लाइन लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी तरह के प्रमाण पत्र बिना विलंब किये ससमय निर्गत करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के सर्वाधिक मामले नगरऊंटारी व भवनाथपुर अंचल में लंबित है.

उन्होंने पदाधिकारियों को उक्त मामलों का जांच शीघ्र करते हुए प्रतिवेदन जमा कराने का निर्दश दिया. एसडीओ ने दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक में नगरऊंटारी प्रखंड के बीडीओ मुरली प्रसाद यादव, अंचल पदाधिकारी अरुणिमा एक्का, भवनाथपुर के विशाल कुमार, रमना के दयानंद करजी, विशुनपुरा के अशोक सिन्हा, सगमा के देवानद राम सहित अन्य प्रखंड के बीडीओ व सीओ उपस्थित थेे.

Next Article

Exit mobile version