उक्त बातें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को गोसाईबाग मैदान में आयोजित भवनाथपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गरीब, दलित व आदिवासी छात्रों को मिलनेवाली 70 प्रतिशत छात्रवृत्ति को समाप्त कर दी गयी. वहीं व्यापारियों को खुश करने के लिए बड़े बड़े होर्डिंग लगाने के लिए सरकार के पास पैसे है.
उन्होंने कहा कि बड़े बड़े अस्पताल बनाने के लिए पैसा है, लेकिन चिकित्सक के लिए पैसा नहीं है. विधायक किस तरह आपकी सोच के विपरीत कार्य करते हैं, इसे हमलोग जानते हैं. इनके व्यक्तिगत ऐजेंडे हैं, जितना इनका कार्यकाल होगा, उससे अधिक ये लोग जेल जा चुके हैं. अब सरकार शराब खुद बेच रही है. पारा शिक्षक व पुलिस से दारू बेचवाने का कार्य कर रही है.पलामू व चतरा में लोग भूख से मर रहे हैं. गोदामों मे अनाज सड़ रहा है. रिश्वत लेने के आरोप मे पकड़े जानेवाले पदाधिकारी का प्रोमोशन किया जाता है. स्थानीयता के नाम पर सरकार ने युवाओं के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है.
गढ़वा जिले में सीमावर्ती उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व बिहार के लोग नौकरी करेंगे और यहां के युवा सड़क पर घूमेंगे. झामुमो ने सड़क से सदन तक इसकी आवाज उठायी, लेकिन सरकार के कान तक जूं तक नही रेंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि संगठन की सबसे जिम्मेवारी बूथ कमेटी की होती है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. जिस पार्टी मे बूथ कमेटी नही होती, उस पार्टी की रीढ़ नहीं होती.
भवनाथपुर मोड़ स्थित राममनोहर लोहिया, पथ विभाग के समीप पूर्व मंत्री स्व गिरवर पांडेय तथा बंशीधर मंदिर के समीप डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने बंशीधर मंदिर में पूजा भी किया.