जायंट्स सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज से

गढ़वा . जायंट्स सेवा सप्ताह को लेकर शनिवार को अध्यक्ष मनोज केसरी के आवास पर बैठक हुई. इसमें 17 से 23 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह पर चर्चा एवं कार्यक्रम तय किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सेवा सप्ताह का शुभारंभ मझिआंव स्थित आकर पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 12:13 PM
गढ़वा . जायंट्स सेवा सप्ताह को लेकर शनिवार को अध्यक्ष मनोज केसरी के आवास पर बैठक हुई. इसमें 17 से 23 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह पर चर्चा एवं कार्यक्रम तय किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सेवा सप्ताह का शुभारंभ मझिआंव स्थित आकर पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से का आयोजन किया गया है.
उक्त शिविर में डॉ. आलोक तिवारी शिशु रोग, डॉ. रागनी अग्रवाल स्त्री रोग, डॉ. प्रो. बिमल नेत्र रोग, डॉ. ऋचा अग्रवाल स्त्री रोग, डॉ. मनीष सिंह जेनरल फिजिशियन, डॉ. विक्रम गौरव आयुष एवं जेनरल फिजिशियन, डॉ विकास केसरी दंत चिकित्सक, डॉ. कमलेश कुमार जेनरल फिजिशियन, डॉ. गोविन्द सेठ जेनरल फिजिशियन उपस्थित रहेंगे. बैठक के पश्चात वित्त निदेशक दीपक केसरी के पिता के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. साथ ही जायंट्स के उपस्थित सदस्य उनके निवास पर जा कर शोक संतप्त परिवार को शोक पत्र पढ़ कर सुनाया.
इस मौके पर अध्यक्ष मनोज केसरी,विजय केसरी,ध्रुव केसरी, नंद कुमार गुप्ता, मनोज केसरी, विनोद गुप्ता,अवधेश कुशवाहा, मनोज केसरी,अशोक केसरी,दीपक तिवारी,रवींद्र जायसवाल, पिंटू गुप्ता, मोजिबुद्दीन खान, चंदन चंद्रवंशी थे.

Next Article

Exit mobile version