संतोष केसरी को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
गढ़वा: गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्यों की बैठक शहर के चौधरना बाजार स्थित मां स्मृति भवन में की गयी. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्यों ने पिछले पांच वर्षों से चेंबर का चुनाव नहीं कराये जाने पर रोष जताया. इस अवसर पर आजीवन सदस्यों ने सर्वसम्मति से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष […]
गढ़वा: गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्यों की बैठक शहर के चौधरना बाजार स्थित मां स्मृति भवन में की गयी. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्यों ने पिछले पांच वर्षों से चेंबर का चुनाव नहीं कराये जाने पर रोष जताया. इस अवसर पर आजीवन सदस्यों ने सर्वसम्मति से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संतोष केसरी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना.
साथ ही उन्हें कहा कि वे दिसंबर तक पटरी से उतर चुकी चेंबर की व्यवस्था को दुरुस्त करें और आगामी जनवरी-फरवरी में चेंबर का वार्षिक चुनाव करायें. विदित हो कि गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्यों की संख्या 175 है. बैठक में 125 आजीवन सदस्य शामिल हुए. इस दौरान व्यवसायियों ने कहा कि वर्ष 2012 में एक साल के लिए चेंबर का चुनाव किया गया था, जिसके अध्यक्ष बबलू पटवा बने थे. लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी बबलू पटवा ने दुबारा चुनाव नहीं कराया. यह व्यवसायियों के साथ धोखा है.
साथ में चेंबर के गरिमा पर भी सवाल उठता है. मौके पर उपस्थित व्यवसायियों ने कहा की निवर्तमान चेंबर उन लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जो ठीक नहीं है. बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष संतोष केसरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाते हुए शीघ्र ही वार्षिक चुनाव कराने को कहा. इस अवसर पर संतोष केसरी ने कहा कि कुछ लोगों ने चेंबर को कुछ लोगों ने पॉकेट का संस्था बना लिया है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में ही सारी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही वार्षिक चुनाव करवाया जायेगा. श्री केसरी ने कहा कि चेंबर का कार्य व्यवसायियों के हितों की रक्षा करना है न कि उनके साथ खिलवाड़ करना है. बैठक में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, ज्ञानप्रकाश केसरी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, नंद कुमार गुप्ता, अजय कांत पाठक, दीपक तिवारी, दिव्य प्रकाश केसरी, उमेश कश्यप, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, रविंद्र जायसवाल, रामदेव सिंह, कैलाश बिहारी, भुवनेश्वर नाथ सोनी आदि आजीवन सदस्य उपस्थित थे.
संतोष केसरी को पहले ही निकाला जा चुका है : बबलू पटवा : इस बारे में निवर्तमान चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि चेंबर के विरुद्ध कार्य करने के मामले में 16 आगस्त 2016 को ही छह साल के लिए चेंबर से निकाला जा चुका है. वे चैंबर के बैनर तले कोई कार्य नहीं कर सकते.