बाबा साहेब के नियमों को बदलना चाहती है भाजपा : बसपा

गढ़वा: बसपा गढ़वा जिला इकाई ने मंगलवार को केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया. इस दौरान बसपा नेताओं ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग एवं मुसलिम समाज के साथ भेदभाव करने तथा जातिवादी सांप्रदायिक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:33 AM

गढ़वा: बसपा गढ़वा जिला इकाई ने मंगलवार को केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के खिलाफ स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया. इस दौरान बसपा नेताओं ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पर दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग एवं मुसलिम समाज के साथ भेदभाव करने तथा जातिवादी सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी नीति के तहत कार्य करने का आरोप लगाते हुये सरकार की निंदा की़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के झारखंड व बिहार के प्रभारी तिलकचंद अहिरवार उपस्थित थे़.

सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी श्री अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार में एक सुनियोजित साजिश के तहत पूरे देश में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार बढ़ा है़ भाजपा आरएसएस के मनुवादी व्यवस्था को लागू करना चाहती है़ बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान को मिटाकर गैर बिरादरी पर आधारित व्यवस्था लागू कराना चाहती है़ आज देश में पिछड़ा वर्ग के पास 54 लाख की जगह पर मात्र आठ लाख की नौकरी बची है़ गो रक्षा के नाम पर पूरे देश में मुसलमान एवं दलित पर अत्याचार हो रहे हैं.इस मौके पर हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है़

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ताहिर अंसारी ने गढ़वा जिला की समस्याओं को उठाते हुये उसके लिये संघर्ष करने का आह्वान किया़ कार्यक्रम को रामचंद्र त्यागी, अनुज कुमार गौतम, गोरख कुमारी, चंद्रगौतम, प्रदेश अध्यक्ष श्त्रुध्न कुमार शत्रु, प्रदेश महासचिव अजय वर्मा, विश्रामपुर विधानसभा के प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, सुनील कुमार गौतम, संजय कुमार गौतम, सोगरा बेगम,सुनीता देवी, सुदेश्वर राम, लालू राम, ज्ञानी राम, नूर आलम, अशोक राम,बिहार के महासचिव मंटू कुमार, दिनेश राम,विरेंद्र चंद्रवंशी आदि ने भी विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने तथा संचालन जिला प्रभारी रामचंद्र राम ने किया़

Next Article

Exit mobile version