पर्व में प्रशासन रहेगा मुस्तैद
वंशीधर नगर: दुर्गा पूजा महोत्सव व मुहर्रम को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्धारित तिथि व समय पर अनुमंडल कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में संधारित उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश […]
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 9304768775 है. एसडीओ ने कार्यापालक दंडाधिकारी इमानुएल जयवीरस लकड़ा को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है. जिन कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किया गया है, उनमें 27 सितंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक महिला पर्यवेक्षिका सुषमा कुमारी, जनसेवक उमेश राम,अनुसेवक कालीचरण प्रसाद, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक कनीय अभियंता संजय मुंडा, सगमा प्रखंड के जन सेवक राजेश कुमार, अनुसेवक इरफान अख्तर, 10 बजे अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक नगर प्रबंधक शाहिद हसन, सहायक मुखलाल प्रसाद, अनुसेवक वरुणेंद्र पांडेय, 28 सितंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक महिला पर्यवेक्षिका पूर्णिमा कुमारी, जनसेवक प्रवीण चंचल, अनुसेविका पावती देवी, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक अंचल निरीक्षक दिवाकर द्विवेदी, सहायक विश्वजीत चौबे तथा नगर पंचायत के अनुसेवक भोला ठाकुर, 10 बजे अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक पशु चिकित्सक रामाशंकर प्रसाद, जनसेवक राजीव कुमार, अनुसेवक शिवकुमार विश्वकर्मा, 29 सितंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक महिला पर्यवेक्षिका उर्शुला बाड़ा, जनसेविका ममता लता, अनुसेविका सुर्यपाती देवी, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक नगर प्रबंधक रमन कुमार, सहायक संदीप कुमार सिंह, अनुसेवक कालीचरण प्रसाद, 10 बजे अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक उद्योग विभाग के प्रबंधक धनेश्वर दास, जनसेवक रुपेश तिवारी, अनुसेवक इरफान अख्तर, 30 सितंबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अंचल निरीक्षक दिवाकर द्विवेदी, सहायक कलेंद्र प्रजापति, अनुसेवक भोला ठाकुर, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी लाल बाबू, जनसेवक रवींद्र कुमार व अनुसेवक सुग्रीव प्रसाद, 10 बजे अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक बीइइओ महेंद्र राम, सहायक महेंद्र महतो, अनुसेवक शिवकुमार विश्वकर्मा, एक अक्तूबर को छह बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक नगरप्रबंधक विमलेश शुक्ला, सहायक इंदू भूषण सिंह, अनुसेविका पावती देवी, दो बजे अपराह्न से 10 बजे अपराह्न तक एमओ अनील गुप्ता, जनसेवक रवींद्र कुमार व अनुसेवक सुग्रीव प्रसाद, 10 बजे से अपराह्न से छह बजे पूर्वाह्न तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उमाशंकर पांडेय, जनसेवक उमेश राम, अनुसेवक वरुणेंद्र पांडेय को नियुक्त किया है.