अष्टभुजी मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा

भवनाथपुर . शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना को लेकर जल यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ 101 कलश के साथ वाराणसी से आये पुजारी नितयानंद मिश्रा की देखरेख में श्रद्धालु कलश के साथ नगर भ्रमण करते हुए दुलहर नदी पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 10:53 AM

भवनाथपुर . शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना को लेकर जल यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ 101 कलश के साथ वाराणसी से आये पुजारी नितयानंद मिश्रा की देखरेख में श्रद्धालु कलश के साथ नगर भ्रमण करते हुए दुलहर नदी पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया.

पुनः नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया गया़ कलश यात्रा में मंदिर ट्रस्ट के प्रदिप चौबे,सुनिल कुमार, मनोज गुप्ता, सत्यम सिंह, जे पी दुबे,भोला सिंह, राकेश ,पंकज, रिंकु, धीरेंद्र चंदन, दीपक सहित सभी सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version