जागरूकता ही स्वच्छता अभियान को गति देगा
गढ़वा: स्वच्छ भारत अभियान के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित स्वच्छता सेवा है कार्यक्रम के तहत बुधवार को दक्ष फाउंडेशन के बैनर तले रंका मोड़ पर साफ-सफाई की गयी. इस अवसर पर समाजसेवी उमाकांत तिवारी एवं विश्वकर्मा समाज के सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने अभियान में हिस्सा लिया. मौके पर दक्ष फाउंडेशन की […]
मौके पर दक्ष फाउंडेशन की सचिव प्रिया सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज का अभिन्न अंग होना चाहिए. प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में अभियान के तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के बैनर तले रंका मोड़ से तिवारी चौक स्थित पूजा पंडाल से इसकी शुरुआत की गयी. उमाकांत तिवारी ने कहा कि इस अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है, तभी अभियान सफल हो पायेगा. श्री तिवारी ने कहा कि यह अभियान नहीं हमारी जवाबदेही है, जिसे हम सबको मिलकर निभाना होगा. विश्वकर्मा समाज के प्रदेश प्रतिनिधि सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और अपने आसपास के लोगों को इस अभियान को गति देने के लिए प्रेरित करने का कार्य हम सभी का है.
इस अवसर पर वार्ड पार्षद ममता देवी, आनंद विश्वकर्मा, शुभम कश्यप, विशाल विश्वकर्मा, भोला कुमार, अविनाश कुमार, सोनू मधेशिया, बैजू कुमार, दिव्य प्रकाश, प्रवीण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.