गढ़वा में दो दिन से ब्लैक आउट की स्थिति से लोगों में रोष, अंधेरे में गुजरेगा दशहरा व मुहर्रम का त्योहार!
गढ़वा: गढ़वा में पिछले दो दिनों से बिजली अनियमित नहीं रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ विभाग के उदासीन रवैया के कारण दशहरा एवं मुहर्रम का त्योहार अंधेरे में बीतने की उम्मीद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है़ विभाग के लोग साफ-साफ कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. समाचार के […]
समाचार के अनुसार नवरात्र के त्योहार को लेकर पूरे शहर में पूजा पंडाल बनाये गये हैं तथा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है़ पूजा को लेकर बाजारो में चहल-पहल है, लेकिन दो दिनों से चार से छह घंटा ही बिजली मिलने के कारण लोगेां में मायूसी देखा जा रहा है़ दो दिन बाद दशहरा का त्योहार है़ लेकिन बिजली की अनियमित आपूर्ति की स्थिति लगातार बनी हुयी है़.
वर्तमान में जो बिजली की स्थिति है, उसे देखकर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि दो-दो महत्वपूर्ण त्योहार और बिजली का इस तरह से नदारत रहना लोगों के समझ से परे है. बिजली के अनियमित आपूर्ति से आक्रोशित बिजली संघर्ष समिति के लोगों ने बुधवार की रात लगभग 11 बजे गढ़वा बिजली सब स्टेशन में पहुंचकर तालाबंदी कर दी़ आक्रोशित संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि सबसे बड़े त्योहार दशहरा में भी बिजली के कटौती से वे परेशान हैं. इसलिये तालाबंदी की जा रही है़ उक्त लोगों ने कहा कि पूजा में स्थिति सामान्य नहीं हुआ तो बिजली को लेकर कड़े आंदोलन किये जायेंगे़ तालाबंदी विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी के नेतृत्व में किया गया़ इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे़