स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी
गढ़वा: स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ व गांधी जयंती पर लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ने सोमवार को शांति मार्च निकाला़ इसकी शुरुआत पालिक परिवहन पड़ाव से की गयी़, जिसमें लायंस के सभी शाखा के पदाधिकारी व सदस्य रैली में शामिल हुए. जो मुख्य पथ होते हुए बालिका उवि के मैदान में पहुंचे, जहां स्वच्छता […]
कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के सभी शाखाओं ने शहर के अलग-अलग भागों में स्वच्छता कार्यक्रम किया. वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी, जो देश के कोने-कोने में फैल गयी है तथा यह अभियान काफी हद तक अपने मुकाम के करीब पहुंच गयी है़.
वक्ताओं ने कहा कि आज एक बार फिर हमसभी को इस अभियान की सफलता के लिए सामूहिक संकल्प लेने की जरूरत है़ इस मौके पर लायंस विशाल के अध्यक्ष डॉ आरएनएस दिवाकर, बृजमोहन प्रसाद, डॉ एनके रजक, डॉ जेपी सिंह, सुशील केसरी, नंदलाल प्रसाद, रवि अग्रवाल, नीरज कुमार, अमित कश्यप, प्रकाश शंकर गुप्ता, डॉ पतंजलि केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, डॉ कुमार निशांत सिंह, अरविंद गुप्ता, लायंस ग्लोरियस की अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह, दिपाली अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, लायंस ऑसम के अध्यक्ष कंचन साहू, देव कुमार, विवेक पांडेय, संतोष कश्यप, उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन सुशील केसरी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एनके रजक ने किया़