भंडरिया के 20 विद्यार्थी नौ को हैदराबाद जायेंगे
गढ़वा : भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं भारतीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)172 बटालियन एवं नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी बहुल और उग्रवाद प्रभावित जिले के भंडरिया क्षेत्र से 20 लड़के एवं लड़कियों का चयन किया गया है़ सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट […]
गढ़वा : भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हैं भारतीय संस्कृति आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)172 बटालियन एवं नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी बहुल और उग्रवाद प्रभावित जिले के भंडरिया क्षेत्र से 20 लड़के एवं लड़कियों का चयन किया गया है़ सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट सत्येंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि उक्त चयनित बच्चों के लिए भ्रमण कार्यक्रम का यह दसवां आयोजन है़
इससे पहले नौ कार्यक्रम में यहां के बच्चे शामिल हो चुके है़ उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत दूसरे राज्यों से आये बच्चे एक दूसरे के संस्कृति, रहन-सहन, वेशभूषा,भाषा, खानपान आदि के बारे में जानकारी साझा करेंगे़ इस बार जिले से 20 लड़के एवं लड़कियों को हैदराबाद भेजा जा रहा है़ नौ अक्तूबर को सभी चयनित बच्चे हैदराबाद के लिए गढ़वा से प्रस्थान करेंगे़ उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड के विभिन्न गांव से उक्त बच्चों का चयन किया गया है़ हैदराबाद में आयोजित उक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से बच्चे व बच्चियां उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे़
वहां विभिन्न राज्यों से आये बच्चे कार्यक्रम में एक दूसरे के संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे़ इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के पदाधिकारी साथ भी में रहेंगे़ इस अवसर पर कमांडेंट श्री मिश्रा ने बताया कि यह बच्चे भंडरिया के बहुत ही पिछड़े एवं गरीब तथा नक्सलवाद क्षेत्रों से आते हैं और नक्सवाद से प्रभावित भी रहे ह़ैं
वे सभी इस कल्चर से बाहर निकलने पर दूसरी जगह के कल्चर से अपने आप में बदलाव लायेंगे और समाज में एक नई शुरुआत करेंगे़ इस अवसर पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी, पीएस घोष, वीके सिंह, डिप्टी कमांडेंट वाइके मिश्रा, इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश पटेल, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार दुबे, पंकज चौबे, राहुल सिंह, राजश्री वर्मा तथा सीआरपीएफ के अन्य जवान और अधिकारी तथा नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के उदय कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़ उक्त कार्यक्रम की जानकारी सीआरपीएफ 172 बटालियन के कैंपस न्यू पुलिस लाइन गढ़वा में चयनित बच्चों के साथ कमांडेंट ने दी़