गढ़वा से शीघ्र होगा नक्सलियों का सफाया
गढ़वा : सीआरपीएफ के आइजी एएस लाटकर और राज्य पुलिस के प्रवक्ता आरके मल्लिक शुक्रवार को गढ़वा पहुंच कर सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप की स्थिति की जानकारी ली़ इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की गंभीरता से समीक्षा की़ साथ ही विभिन्न दिशा निर्देश भी दिये़ समीक्षा के दौरान आइजी […]
गढ़वा : सीआरपीएफ के आइजी एएस लाटकर और राज्य पुलिस के प्रवक्ता आरके मल्लिक शुक्रवार को गढ़वा पहुंच कर सीआरपीएफ 172 बटालियन कैंप की स्थिति की जानकारी ली़ इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की गंभीरता से समीक्षा की़ साथ ही विभिन्न दिशा निर्देश भी दिये़
समीक्षा के दौरान आइजी ने गढ़वा में नक्सलविरोधी चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए इसके लिये पलामू डीआइजी एवं गढ़वा एसपी सहित सभी अधिकारियों की सराहना की़
इस मौके पर आईजी श्री लाटकर ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों में काम करनेवाले जवानों को हर तरह की सुविधा मुहैया करायी जा रही है़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में जिस प्रकार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गढ़वा जिला शीघ्र ही पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त हो जायेगा़ श्री लाटकर ने कहा कि गढ़वा जिले में जहां नक्सली रह गये हैं, वहां गंभीरता से पुलिस के साथ मिल कर सीआरपीएफ अभियान चला रही है़
उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ में विशेष रूप से इस समय पुलिस का ध्यान केंद्रित है़ पिछले साल से ही पुलिस बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों के पनाह से मुक्त कराने को ले कर अभियान चला रही है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा़
पुलिस किसी भी चुनौती से निबटने के लिये सक्षम है़ इस मौके पर मुख्य रूप से पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला,सीआरपीएफ कमांडेंट सत्येंद्रनाथ मिश्र, गढ़वा एसपी मो अर्शी,एएसपी अभियान सदन कुमार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.