उपायुक्त ने मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक की

गढ़वा . उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने शनिवार को अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त द्वारा 10 अक्टूबर व 13 नवंबर को जिले में होनेवाली मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी़ इसमें सतत मूल्यांकन परीक्षा एसए वन की परीक्षा 10 अक्टूबर को ली जायेगी. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 12:14 PM

गढ़वा . उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने शनिवार को अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त द्वारा 10 अक्टूबर व 13 नवंबर को जिले में होनेवाली मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गयी़ इसमें सतत मूल्यांकन परीक्षा एसए वन की परीक्षा 10 अक्टूबर को ली जायेगी.

इसमें विभिन्न विद्यालयों के कक्षा तीन से आठ तक के छात्र- छात्राएं भाग लेंगे. इसके पश्चात 13 नवंबर को नेशनल एचिवमेंट सर्वें एनएएस के तहत जिले के कुल 173 चयनित विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे. प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 30 बच्चों को परीक्षा में शामिल कराना है. इस परीक्षा में कक्षा 3, 5 व 8 के विद्यार्थी शामिल होंगे. श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि 10 प्रतिशत स्कूली बच्चों का आधार व बैंक खाता बार बार आग्रह के बावजूद जमा नहीं हो सका है.

इसके लिये उन्होंने स्कूली बच्चों का आधार एवं बैंक खाता सौ फीसदी जमा कराने का निर्देश दिया. बैठक में विद्यालयों में बेंच डेस्क की उपलब्धता पर चर्चा की गयी. बेंच-डेस्क खरीदारी के मामले में भवनाथपुर, केतार, व खरौंधी प्रखंड की स्थिति सबसे खराब रही. इन प्रखंडों में अभी तक राशि दिये जाने के बावजूद मात्र 60 प्रतिशत ही बेंच डेस्क खरीदा जा सका है. बैठक में एफए 2 परीक्षा रिजल्ट की समीक्षा की गयी. इसमें ज्यादातर बच्चों के अंग्रेजी व गणित विषय में डी ग्रेड मिला. इसमें सुधार करते हुए ए व बी ग्रेड पर लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी डॉ नेहा अरोड़ा, डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार, एडीपीओ प्रकाश कुमार, बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version