सहायिका चयन को लेकर रोष
भवनाथपुर: भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरिया के पाठक टोला आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका चयन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है़ सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र के समीप पंचायत समिति सदस्य मीना देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर बीडीओ सह सीडीपीओ द्वारा सहायिका चयन प्रक्रिया को गलत बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की […]
भवनाथपुर: भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरिया के पाठक टोला आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका चयन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है़ सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र के समीप पंचायत समिति सदस्य मीना देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर बीडीओ सह सीडीपीओ द्वारा सहायिका चयन प्रक्रिया को गलत बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की है, ऐसा नहीं करने पर आंदोलन करने की धमकी दी है़.
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बीते 18 सितंबर को सहायिका पद के लिए हुए आम सभा में सहायिका पद कि आवेदक रीता देवी के पक्ष में अधिक लोगों का समर्थन होने के बावजूद बीडीओ विशाल कुमार व मुखिया राजेश प्रसाद गुप्ता ने दूसरे आवेदक सरिता देवी का गलत तरीके से चयन कर दिया़ केंद्र की पूर्व सहायिका के निधन के उपरांत रीता देवी ने लगभग एक वर्ष तक उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को बतौर सहायिका के रूप में संचालित किया़ ग्रामीणें का आरोप है कि पैसा कि बदौलत दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर दिया गया़.
ग्रामीणों ने कहा कि रीता देवी के पति से भी चयन के पूर्व मुखिया द्वारा पैसे की मांग की गयी थी. लेकिन गरीबी के कारण असमर्थता जाहिर करने के कारण रीता देवी का चयन नहीं किया गया़ चयन प्रक्रिया का विरोध ग्रामीण आम सभा के दौरान भी किये थे,जबकि प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ के कार्यप्रणाली का विरोध ग्रामीणों ने किया था़ साथ ही उपायुक्त एवं एसडीओ को आवेदन देकर चयन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की थी़ इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है़ ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पांच दिन के भीतर यदि कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो 15 अक्तूबर से सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा़ बैठक में पंसस मीना देवी, अशोक पाठक, संतोष चंद्रवंशी, उपेंद्र राम, मैथली कुंवर, कमला देवी, तेतरी देवी, नीरज मिश्र, बुधनी देवी, बिमली देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे़