एस वन की परीक्षा 10 को

वंशीधर नगर. प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम के अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीइइओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने 10 अक्तूबर से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 12:00 PM
वंशीधर नगर. प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम के अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीइइओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशों से अवगत कराया.

उन्होंने 10 अक्तूबर से सभी विद्यालयों में होने वाली एसएवन की परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह विद्यालय में आयोजित अभिभावक गोष्ठी का प्रतिवेदन हर हाल में जमा करावे, एसएमसी की बैठक में पंचायत के मुखिया को हर हाल में उपस्थित रहना है. बैठक की सूचना संबंधित सीआरपी द्वारा मुखिया को दिया जाना है.

उन्होंने रसोइया की अनुपस्थिति विवरणी दो दिन के अंदर जमा कराने, विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को बैंक में खाता खोलवाने या आधार बनवाने का निर्देश दिया. बैठक में बीइइओ ने मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए. बैठक में बीपीओ तहमीना परवीन, बीआरपी, लेखा पाल चंदन कश्यप, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव, अजय कुमार, शोभा पांडेय, शक्तिदास सिन्हा सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version