झाविमो का धरना छह को
वंशीधर नगर : चेचरिया ग्राम स्थित झाविमो कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नइम खलीफा के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर सभी प्रखंडों में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना करने का निर्णय लिया […]
वंशीधर नगर : चेचरिया ग्राम स्थित झाविमो कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष नइम खलीफा के अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर सभी प्रखंडों में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में आगामी छह नवंबर को नगरऊंटारी प्रखंड कार्यालय तथा आठ नवंबर को सगमा प्रखंड कार्यालय पर धरना देने की तिथि तय की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि राशन कार्ड व बीपीएल व पेंशन को फर्जी बताकर सरकार द्वारा कटौती करने के विरोध मे धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पंचायत के पार्टी सर्मथकों से मिल कर किया जायेगा. बैठक में पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र केसरी, कृष्णा विश्वकर्मा, सीताराम जायसवाल, अश्विनी कुमार, मोहम्मद इदरीश खलीफा सहित काफी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.