56 लाख से होगा अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार : भानु

वंशीधर नगर: 56 लाख की लागत से पुराना अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने कहा कि इस अस्पताल का भवन 40 वर्ष पुराना है. वर्ष 2007 में इस अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 12:11 PM

वंशीधर नगर: 56 लाख की लागत से पुराना अनुमंडलीय अस्पताल के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने किया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री शाही ने कहा कि इस अस्पताल का भवन 40 वर्ष पुराना है. वर्ष 2007 में इस अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस समय यह भवन जर्जर स्थिति में है.

इसलिए आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 56 लाख की लागत से इस अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विरोेधी कहते हैं कि जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास विधायक द्वारा किया जाता है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री वाराणसी में आकर शौचालय का शिलान्यास करते हैं, तो विधायक जीर्णोद्धार का शिलान्यास क्यों नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर, सिविल कोर्ट तथा जेल का शुभारंभ नहीं हो सका, इसे बनाने का मकसद पूरा नहीं हो सका. इसका मुझे दुख है.

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में नगरऊंटारी की स्थिति बदल सकती है. क्योंकि इस साल के बजट में 700 करोड़ भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैंने लाया है. उन्होंने कहा कि नगरऊंटारी की तसवीर ही नहीं तकदीर भी बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के फरवरी माह में नगरऊंटारी नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ नाजीर अहमद, नसंमो के केंद्रीय प्रवक्ता लक्ष्मण राम, महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष लवली आनंद, केंद्रीय उपाध्यक्ष कबूतरी देवी, जिप सदस्या प्रियंका देवी, भगत दयानंद यादव, विभूति भूषण चौबे, प्रो महमूद आलम सहित बड़ी संख्या में नसंमो के कार्यकर्ता व अस्पतालकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version