किसानों के संगठन को गांव तक मजबूत करें

गढ़वा: भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया़ आरकेवीएस में संपन्न हुये इस सम्मेलन का उदघाटन प्रांतीय अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्रा एवं भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से भगवान बलराम एवं दंत्तोपंत ठेंगड़ी के तस्वीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:39 PM

गढ़वा: भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया़ आरकेवीएस में संपन्न हुये इस सम्मेलन का उदघाटन प्रांतीय अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्रा एवं भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने संयुक्त रूप से भगवान बलराम एवं दंत्तोपंत ठेंगड़ी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया़ इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिये कार्य किया जा रहा है़ किसान एकजुट होकर अपनी समस्याओं के प्रति आवाज बुलंद करें.

क्षेत्र संगठन मंत्री प्रकाश नारायण तिवारी ने संघ के गतिविधियों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस संगठन को ग्राम इकाई तक ले जाकर गठन करने की जरूरत है़ क्योंकि ऐसा कोई गांव या टोला नहीं है, जहां किसान नहीं है.

जबतक किसान एकजुट नहीं होंगे,समस्यायें यथावत रहेंगी़ इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्रा ने किसानों को कृषि एवं इससे संबंधित विभागों की ओर से दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि भारत देश किसानों पर ही टिकी हुयी है़ यहां की अर्थव्यवस्था कृषि जनित उत्पादनों पर ही टिकी हुयी है़ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान हित में बेहतर काम कर रही है़ किसानों को अनुदान देने के अलावे समय-समय पर नयी-नयी योजनायीं भी लायी जा रही हैं.

सरकार की सोच है कि दो-तीन सालों के अंदर कृषि से होनेवाली आमदनी दुगुनी हो जाये़ दो दिवसीय इस सम्मेलन में पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी ने भी विचार रखे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर तिवारी ने की़ इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार द्विवेदी, प्रो किशोरी मोहन मिश्रा, अनिल तिवारी, बृजनंदन प्रसाद, अर्जुन चौधरी, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, रमेश मेहता, रामप्यारी प्रजापति, नंद बिहारी, कामेश्वर वैद्य, रेखा देवी, वीणा सिंह जनेश्वर तिवारी, भीखम चंद्रवंशी, रामलाल यादव, सूरजमल साह, बैजनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे़ धन्यवादज्ञापन बृजनंदन प्रसाद ने किया़.

Next Article

Exit mobile version